रजत पाटीदार ने किया डेब्यू, टेस्ट मैच खेलने वाले मध्य प्रदेश के चौथे क्रिकेटर बने...खेल के लिए आगे बढ़ा दी थी शादी

रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं. पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 32 रनों का योगदान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
रजत पाटीदार ने पहली पारी में बनाए 32 रन

Rajat Patidar: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में शुक्रवार को पदार्पण करने वाले रजत पाटीदार के खेल के प्रति जुनून का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2022 में आईपीएल का बुलावा आने के बाद उन्होंने अपनी शादी की तय तारीख आगे बढ़ाने में जरा भी देर नहीं की थी.

मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र हिरवानी, राजेश चौहान और नमन ओझा के बाद पाटीदार मध्यप्रदेश के चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत की नुमाइंदगी करते हुए टेस्ट मैच खेला है. पाटीदार ने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले के जरिये टेस्ट प्रारूप में कदम रखा.

पहली पारी में 32 रनों का योगदान दिया

लेग स्पिनर रेहान अहमद की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में बोल्ड होने से पहले 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 72 गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़ते हुए 32 रन बनाए. रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं.

उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को बताया,‘‘हमें रजत के टेस्ट पदार्पण की जाहिर तौर पर खुशी है, लेकिन हमारे घर में माहौल एकदम सामान्य है' उन्होंने बताया कि बचपन में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरित रजत आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे और खेल के प्रति उनमें गहरा समर्पण और अनुशासन है.

Advertisement

ये भी पढ़ें '70 साल तक देश में पढ़ाया गया गलत इतिहास, हम सुधारेंगे', बोले MP के उच्च शिक्षा मंत्री

आईपीएल के लिए बढ़ा दी गई थी आगे शादी

मनोहर पाटीदार ने बताया कि रजत की शादी मई 2022 में होनी थी और इसकी तय तारीख के लिए परिवार ने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए अप्रैल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से आए बुलावे के बाद उन्होंने अपनी शादी आगे बढ़ाने का फैसला किया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि रजत ने आईपीएल सत्र खत्म होने के बाद जुलाई 2022 में गुंजन पाटीदार से शादी की थी. रजत ने 21 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पदार्पण किया था. इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए थे. वह 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 शतकों और 22 अर्धशतकों समेत 4,000 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें WCL: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, रैना-युवराज समेत ये दिग्गज फिर मैदान पर दिखाएंगे दम 

Topics mentioned in this article