विज्ञापन

कभी गलियों में खेलती, अब देश के लिए खेलेगी MP की बेटी; भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन 

Shuchi Select for Indian Woman Cricket Team: मंडला की बेटी शुचि उपाध्याय का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सिलेक्शन हो गया है. उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा.

कभी गलियों में खेलती, अब देश के लिए खेलेगी MP की बेटी; भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन 

Madhya Pradesh Cricket: मध्य प्रदेश में इस वक्त खुशी की लहर है. बता दें कि एमपी की बेटी शुचि उपाध्याय (Shuchi Upadhyay) का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर खबर की जानकारी दी. फर्स्ट मैच में शुचि श्रीलंका के खिलाफ अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी. शुचि उपाध्याय के सिलेक्शन के बाद से उनके कोच समेत परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

मंडला की बेटी का कमाल (Mandla Daughter)

शुचि की इस बड़ी उपलब्धि पर आज हर कोई गर्व कर रहा है. ऑलराउंडर के तौर पर टीम में चुनी शुचि आने वाले दिनों में गेंद और बल्ले से कमाल करेंगी. वहीं, शुचि के यहां तक के सफर की बात करें तो वे मध्यप्रदेश के मंडला जिले मे स्थित उदय चौक इलाके की निवासी है. 19 साल की शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय पेशे से वकील हैं, जबकि उनकी मां सीमा उपध्याय शिक्षक हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दो बहनों में छोटी शुचि ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मंडला से हासिल की. उनके परिवार के अन्य सदस्य रीवा में रहते हैं. क्रिकेट के प्रति शुचि का बेहद लगाव था, जिसके चलते वह अपने रिश्तेदारों के घर रीवा आ गई.

शुचि के कोच की अहम भूमिका (Shuchi Coach)

शुचि अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार समेत अपने कोच इंद्रदेव उर्फ स्वामी को देती हैं. वो बताती हैं कि टीम में सिलेक्शन के लिए उनके कोच की मुख्य भूमिका रही है. दरअसल, कोच इंद्रदेव उर्फ स्वामी , रीवा के बोदाबाग निवासी हैं, जहां उन्होंने अपने घर के ही आंगन में प्रेक्टिस कराके सुचि उपाध्याय को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कराई है.

बता दें कि शुचि के कोच इंद्रदेव उर्फ स्वामी खुद भी एक अच्छे क्रिकेटर हैं. 23 साल की उम्र मे जब इंद्रदेव उर्फ स्वामी का सपना चूर हो गया, तब उन्होंने हार न मानते हुए घर के छोटे से आंगन को ट्रेनिंग सेंटर में बदल दिया, जहां वे होनहार बच्चियों को ट्रेनिंग देते हैं.

शुचि का किक्रेट करियर (Cricket Career)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Woman Cricket Team) के लिए सिलेक्ट हुई मंडला की शुचि उपध्याय ने जबलपुर डिवीजन से अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद उनका चयन मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ, जिसके बाद 2024 में उन्होंने कई मैच खेले. T-20 के बाद उन्होंने रणजी मैच मे जमकर विकेट लिए और महिला क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया. शुचि के कोच बताते हैं कि शुचि बॉलिंग में माहिर हैं और लेफ्ट आर्म बॉलिंग करने में वह एक्सपर्ट हैं.

"श्रीलंका के खिलाफ होगा मैच" (Shri Lanka vs India Woman Cricket)

कोच ने आगे बताया कि शुचि का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद उनका सामना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम से होगा. जहां पर वह क्रिकेट के मैदान में श्रीलंकाई महिला बल्लेबाजों के विकेट्स गिराते हुए दिखाई देंगी. शुचि उपाध्याय श्रीलंका टीम के महान लेफ्ट हैंड बॉलर रंगना हैराथ को अपना आदर्श मनती हैं और शायद यह संयोग भी होगा ,वह अपना पहला मैच श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ खेलेंगी.

ये भी पढ़ें- PM Mudra Yojana: लोन लेकर सफल व्यवसायी बनीं रायपुर की बेटी ईशा, पीएम मोदी को बताई सफलता की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close