KKR VS DC Results, IPL 2024: साल्ट का अर्धशतक, चक्रवर्ती के तीन-फेर की मदद से कोलकाता ने दिल्ली को सात विकेट से हराया

KKR VS DC Result: साल्ट और सुनील नरेन ने पावर-प्ले को बिना किसी नुकसान के 79 पर समाप्त किया. लिजाद विलियम्स का पहला ओवर 23 रन पर गया, जिसमें फिल साल्ट ने सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया, इससे पहले कि नरेन ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KKR VS DC IPL Match Result

KKR VS DC IPL 2024 Results: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाजों ने अपना दबदबा जारी रखा, क्योंकि फिल्ट साल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली और 79 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिससे उन्हें सोमवार को यहां ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर सात विकेट से जीत हासिल हुई. फिल साल्ट दिसंबर 2023 में आयोजित आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके देश के जेसन रॉय द्वारा "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर उनकी सेवाएं लीं. तब से, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने निराश नहीं किया और सोमवार को सीजन का अपना चौथा अर्धशतक बनाया.

पावर प्ले में बनाए नाबाद 79 रन

केकेआर के साल्ट और सुनील नरेन ने पावर-प्ले को बिना किसी नुकसान के 79 पर समाप्त किया. लिजाद विलियम्स का पहला ओवर 23 रन पर गया, जिसमें फिल साल्ट ने सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया, इससे पहले नरेन ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज को गिराने पर लिजाद के जख्मों पर और नमक छिड़का गया. खलील अहमद की गेंद पर एक मिसक्यू हवा में ऊपर चली गई और लिजार्ड मिड-ऑन पर उसके नीचे चले गए, लेकिन रिवर्स-कप फिनिश में गड़बड़ी हुई क्योंकि गेंद उनके हाथों से निकलकर उनकी छाती पर लगी.

Advertisement

दिल्ली का ऐसा रहा प्रदर्शन

शुरुआती झटके के बाद डीसी के कप्तान ऋषभ पंत और अभिषेक पोरेल ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े, लेकिन उनकी साझेदारी खत्म होने के बाद दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. पोरेल (18), अक्षर पटेल (15), ट्रिस्टन स्टब्स (4) और कुमार कुशाग्र (1) सस्ते में आउट हो गए, जिससे डीसी नौ ओवर में 67/3 से 13 ओवर में 101/6 पर सिमट गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- इस भाजपा महिला नेता का समर्थन मिलने से गदगद कांग्रेस प्रत्याशी बरैया ने जताया आभार, वायरल ऑडियो से यहां गर्म है सियासत

Advertisement

पंत ने 20 गेंदों पर 27 रन की मनोरंजक पारी खेली, लेकिन चक्रवर्ती ने डीप मिडविकेट की ओर स्लॉग-स्वीप करने की कोशिश की और गेंद सीधे हवा में उछल गई. कुलदीप यादव ने 29 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 153/9 का स्कोर बनाया. 

ये भी पढ़ें :- MP News: अक्षय बम के BJP में शामिल होने पर पटवारी का चौंकाने वाला खुलासा, बोले-रात भर दी गई यातनाएं दी और फिर...

Topics mentioned in this article