
IPL 2025 Prize Money: आईपीएल का 18वां सीजन (IPL 2025) अब खत्म होने के करीब है जिसमें प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें भी तय हो गई हैं. प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 29 मई से होगी. वहीं 3 जून 2025 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने जगह बनाई है. हालांकि अभी यह तय होना कि कौन सी 2 टीमें क्वालीफायर-1 में भिड़ेंगी और किन 2 टीमों के बीच एलिमिनेटर का मैच खेला जाएगा.
फाइनल मुकाबला होने से पहले सभी की निगाहे इस सीजन की विजेता टीम को मिलने वाली प्राइज मनी (IPL 2025 Prize Money) पर भी टिकी हुई है. इसके अलावा रनरअप (Runner-up) रहने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी?
IPL 2025 चैंपियन टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था. इस विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर कुल 20 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की झोली में 13 करोड़ रुपये आए थे. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7 करोड़ रुपये, चौथे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिला था. सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और 15 लाख रुपये का नकद इनाम मिला था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 18वें सीजन भी चैंपियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.
बता दें कि 17 साल बाद आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन गई है. अगर शुरुआत से लेकर अब तक की बात करें तो आईपीएल के प्राइज मनी में काफी वृद्धि देखने को मिली है. जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी तो पहले सीजन में खिताब जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे, जबकि 2008 और 2009 के दो सीजन में रनरअप को 2.4 करोड़ रुपयों से नावाजा गया था. ऐसे में पहले सीजन के तुलना में अब प्राइज मनी में चार गुना की वृद्धि हुई है.
सीजन | विजेता टीम | उप-विजेता |
2008-2009 | 4.8 करोड़ रुपये | 2.4 करोड़ रुपये |
2010-2013 | 10 करोड़ रुपये | 5 करोड़ रुपये |
2014-2015 | 15 करोड़ रुपये | 10 करोड़ |
2016 | 16 करोड़ रुपये | 10 करोड़ रुपये |
2017 | 15 करोड़ रुपये | 10 करोड़ रुपये |
2018 से 2019 | 20 करोड़ रुपये | 12 करोड़ रुपये |
2020 | 10 करोड़ रुपये | 6.25 करोड़ रुपये |
2021 | 20 करोड़ रुपये | 12.2 करोड़ रुपये |
2022 24 | 20 करोड़ रुपये | 13 करोड़ रुपये |
IPL 2025 में कुल प्राइज पर्स 46.5 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद
विजेता टीम (Winning Team)- 20 करोड़ रुपये
उप-विजेता (Runner up team)- 13 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम - 7 करोड़ रुपये
चौथे स्थान पर रहने वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये
ऑरेंज कैप (Orange Cap) - 15 लाख रुपये
पर्पल कैप (Purple Cap)- 15 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 20 लाख रुपये
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player of the Season) - 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड (Batsmen who hit sixes) - 12 लाख रुपये
गेम चेंजर ऑफ द सीजन (Game Changer of the Season)- 12 लाख रुपये