विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2024

IPL 2024 CSK Vs RCB: नए कप्तान के साथ उतरेगी चेन्नई, धोनी-कोहली की दिखेगी जंग, जानिए किसका पलड़ा है भारी

IPL 2024 News Update: डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इस सीजन नए नाम और नै जर्सी के साथ मैदान में उतरने वाली है. टीम ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी दी कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम बदलकर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) कर दिया गया है. इसके साथ ही टीम ने जर्सी के कलर में बदलाव करते हुए लाल और नीले रंग की जर्सी लॉन्च की है.

IPL 2024 CSK Vs RCB: नए कप्तान के साथ उतरेगी चेन्नई, धोनी-कोहली की दिखेगी जंग, जानिए किसका पलड़ा है भारी

Tata IPL 2024 1st Match: होली (Holi 2024) के साथ-साथ आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2024) का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और अपनी पहली ट्रॉफी का इंतज़ार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पारिवारिक वजहों से इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) भी आरसीबी टीम के साथ जुड़ गए हैं. वहीं इस सब के बीच कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (CSK new captain Ruturaj Gaikwad) को सौंप दी है. CSK और RCB दर्शकों के बीच फिर से जलवा दिखाने को तैयार हैं. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के की कमज़ोरी और मजबूत पक्ष के बारे में...

पहले देखिए सिद्धू ने धोनी के बारे में क्या कुछ कहा?

मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में यह कहा-

नए नाम और जर्सी के साथ उतरेगी आरसीबी

डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इस सीजन नए नाम और नै जर्सी के साथ मैदान में उतरने वाली है. टीम ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी दी कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम बदलकर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) कर दिया गया है. इसके साथ ही टीम ने जर्सी के कलर में बदलाव करते हुए लाल और नीले रंग की जर्सी लॉन्च की है.

आरसीबी की ताकत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम का मज़बूत पक्ष हमेशा से उनकी बल्लेबाज़ी रहा है, इस बार भी टीम में कोहली, डु प्लेसिस (Faf Du Plesis), मैक्सवेल (Glenn Maxwell), कैमरन ग्रीन के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, जो बड़े से बड़े स्कोर तक टीम को पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा टीम का पेस अटैक भी इस बार मजबूत दिख रहा है, टीम के पास मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), लॉकी फर्गूसन (Loki Fergusion), अल्ज़ारी जोसफ (Alzari Joseph) और आकाशदीप के रूप में क्वालिटी तेज़ गेंदबाज़ हैं.

आरसीबी की कमज़ोरी

आरसीबी की कमज़ोरी उनकी स्पिन गेंदबाज़ी है, टीम के पास कर्ण शर्मा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर है, उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में गेंदबाज़ी करते नज़र आएंगे. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में कम गहराई भी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. 

सीएसके की ताकत

सीएसके (CSK) की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं. कप्तान के रूप में धोनी बेहद सफल रहे हैं, खिलाड़ियों से बेस्ट परफॉरमेंस कैसे निकलवाना है धोनी को अच्छे से आता है, इसके अलावा टीम में रचिन रविंद्र, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर के रूम में शानदार ऑल राउंडर्स हैं. साथ ही महीश तीक्ष्णा और जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ चेन्नई की पिच पर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 

सीएसके की कमज़ोरी

सीएसके की सबसे बड़ी कमज़ोरी उनकी तेज़ गेंदबाज़ी है. मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और माथीशा पथिराना फिलहाल चोटिल हैं, जिसकी वजह से टीम में तेज़ गेंदबाज़ की कमी खल सकती है, हालांकि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के रूप में टीम के पास मीडियम पेस गेंदबाज़ उपलब्ध हैं. 

कहां देख पाएंगे मैच?

आईपीएल देखने का मज़ा आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर ले सकते हैं और अगर आप फ़ोन या लैपटॉप यूजर हैं तब फ्री मुकाबले (IPL Free Live Telecast) जिओ सिनेमा एप (Jio Cinema App) पर देख सकते हैं. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. 

ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड 

सीएसके (CSK)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, माथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.

आरसीबी (RCB)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

यह भी पढ़ें : Tata IPL 2024: 6 साल बाद कमेंट्री के मैदान पर उतर रहे हैं सिद्धू, RCB Vs CSK मैच में दिखेगी शायरी!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close