विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का लिया फैसला... विराट कोहली की टीम में वापसी, गिल की जगह जायसवाल को मिला मौका

इस सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलूरु में खेला जाएगा. पिछले मैंच में विराट कोहली नहीं खेले थे, इस मैच मे उनके खेलने से इंदौर के दर्शक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है.

भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का लिया फैसला... विराट कोहली की टीम में वापसी, गिल की जगह जायसवाल को मिला मौका
रोहित शर्मा ने जीता टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला

India vs Afganistan T20 Series: भारत (India) ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में मैच खेला जा रहा है. भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है. इंदौर के लोग इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं. एक युवक तो सीने पर जय श्री राम लिखकर मैच देखने पहुंचा हुआ है.

शुभमन गिल और तिलक वर्मा हुए टीम से बाहर

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत की टीम इस प्रकार है - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार. पिछले मैच से तुलना की जाए तो भारत की टीम में दो चेंज हुए हैं. पहला ओपनर शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल आए हैं वहीं तिलक वर्मा की जगह किंग कोहली ये मैच खेलेंगे.

ये भी पढ़ें शहडोल-नागपुर और रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बदला, क्षेत्रवासियों को मिलेगा फायदा

सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा

इस सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलूरु में खेला जाएगा. पिछले मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे, इस मैच मे उनके खेलने से इंदौर के दर्शक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इंदौर की विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां दर्शकों को रनों से भरा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें Sheopur News: खुले बोरवेल की जानकारी देने वालों को मिलेगा 1000 रुपए का इनाम, बोर मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close