विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

Sheopur News: खुले बोरवेल की जानकारी देने वालों को मिलेगा 1000 रुपए का इनाम, बोर मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

प्रदेश में बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटना सामने आती रही हैं. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के मकसद से श्योपुर (Sheopur) कलेक्टर संजय कुमार ने खुले बोरवेल की जानकारी देने वाले को एक हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

Sheopur News: खुले बोरवेल की जानकारी देने वालों को मिलेगा 1000 रुपए का इनाम, बोर मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
खुले बोरवेल के मालिकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खुले बोरवेल में बच्चो के गिरने की आए दिन खबरें आती रहती हैं. कुछ खबरें तो राष्ट्रीय स्तर की हो जाती है और कुछ खबरें स्थानीय लोगों तक ही रह जाती है. अभी दिसंबर 2023 में ही अलीराजपुर में एक पांच साल का बच्चा बोरेवल गिर गया था. वहीं जुलाई 2023 में विदिशा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. जून में सीहोर में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के मकसद से श्योपुर (Sheopur) कलेक्टर संजय कुमार ने खुले बोरवेल की जानकारी देने वाले को एक हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

खुले बोरवेल की जानकारी देने वालों को मिलेगा एक हजार का इनाम

इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने निर्देश दिए थे. अब श्योपुर में खुले हुए बोरवेल की जानकारी बताने वाले लोगो को 1000 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. कलेक्टर ने जिले में पिछले 10 साल के बोरवेल के रिकॉर्ड और उनके हालात जानने के लिए राजस्व कृषि पंचायत के कर्मचारियों की टीम भी गठित की है.

ये भी पढ़ें Makar Sankranti 2024: खुशी मातम में हुई तब्दील, चाइना डोर की चपेट में आकर एक बुजुर्ग और मासूम गंभीर

बोरवेल मालिकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

ये टीम अपने अपने ग्रामीण इलाके के बोरवेल की जानकारी जुटाते हुए उन पर पहुंचकर उनके हालातों की जांच करेंगे. वहीं अगर बोरवेल खुला पाया जाता है तो बोर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम के निर्देश के बाद इस तरह के कदम उठाने के बाद बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना में कमी आने की पूरी उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें Ram Mandir News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम के झंडो की मांग हुई तेज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close