Ind vs Aus Melbourne Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच ने बना दिया नया रिकॉर्ड, इतने लाख दर्शक हुए शामिल

Ind vs Aus Border Gawaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक नया रिकॉर्ड बना है. ये रिकॉर्ड खेल से संबंधित नही, बल्कि इस मैच को देखने आए दर्शकों की संख्या को लेकर है. आइए आपको इस मैच में दर्शकों की कुल संख्या के बारे में बताते हैं. साथ ही, इस मैच में अब तक के स्कोर कार्ड की थोड़ी हाइलाइट देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेलबर्न में दर्शकों की संख्या ने बनाया इतिहास

India vs Australia Test Match: ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (India vs Australia Border Gavaskar Series) में एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है. सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अब तक पांच दिन के खेल में तीन लाख 51 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान आ चुके हैं. ये ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच में दर्शकों की संख्या में सबसे ज्यादा है. बता दें कि इससे पहले 1936/37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान कुल 3 तीन लाख 50 हजार 534 दर्शक मैच देखने आए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर किया पोस्ट

इस खास टेस्ट मैच के इतिहास को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी. इसने लिखा, "मेलबर्न, आपका धन्यवाद. एक नया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट रिकॉर्ड, एक एमसीजी रिकॉर्ड और इतिहास रच दिया गया है."

Advertisement
Advertisement

पहले दिन ही सबसे अधिक दर्शक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन 87,242 दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक दिन के खेल के लिए सबसे ज्यादा है. तीसरे दिन 83,073 दर्शक आए, जो इस दिन के लिए नया रिकॉर्ड था. स्टेडियम में इतनी भारी भीड़ के कारण स्टाफ को व्यवस्था को संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, भारत से आए फैंस की संख्या ने स्टेडियम को त्योहार जैसा माहौल बना दिया है. इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड 2013/14 की एशेज सीरीज में था, जब कुल 2,71,865 लोग आए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Positive New Year: बिना गुरू के सीखी ऐसी कला कि बना चुके हैं पीएम मोदी और शाह के घर में जगह, जानें डाकेश्वर वर्मा के बारे में

एक नजर में स्कोर कार्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में फिलहाल भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है. इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक 5वें दिन के दूसरे सेशन के दौरान 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने यह मैच ड्रॉ कराने के अनुसार बल्लेबाजी की है. हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से योगदान देने में विफल रहे जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025: 13 या 14 जनवरी... कब से शुरू होगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सही तारीख