
International Masters League T20 Championship 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (International Masters League) का 12वां मुकाबला शनिवार, 8 मार्च को इंडिया मास्टर्स (India Masters) और वेस्टइंडीज मास्टर्स (West indies Masters) के बीच खेला गया. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 विकेट से मात दी.
इंडिया मास्टर्स की रोमांचक जीत
इंडिया मास्टर्स को अपने पिछले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की.
वेस्टइंडीज को 254 रनों का दिया था लक्ष्य
बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. भारत की ओर से अंबाती रायुडू ने 63 रन, सौरभ तिवारी 60 रन और युवराज सिंह ने 49 रन की शानदार पारियां खेली.
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम को मिली करारी हार
वहीं रनों का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से ड्वेन स्मिथ ने 79 रन, विलियम पर्किन्स ने 52 रन और लेंडल सिमंस ने 38 रन बनाए. इन खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज का ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जिसके कारण टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 3 विकेट झटके, जबकि पवन नेगी दो विकेट लिए.