
GT vs RR IPL Match Preview: गुजराट टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स बुधवार (8 April IPL Match) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे भिड़ने जा रही हैं. गुजरात (Gujarat Titans) अपने पिछले तीनों मैच जीत चुकी है. वहीं, राजस्थान (Rajasthan Royals) भी आखिरी दो मैच जीतने के बाद गुजरात से भिड़ेगी. अंक तालिका में देखें तो गुजरात दूसरे नंबर पर तो राजस्थान 7वें नंबर पर है. गुजरात और राजस्थान आईपीएल में छह बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें GT ने पांच मैच जीते हैं. वहीं, राजस्थान ने सिर्फ एक जीता है.
गुजरात टाइटंस भी अभी जबरदस्त फॉर्म में है. पहला मैच हारने के बाद GT ने लगातार जीत की हैट्रिक लगाई है. गुजरात ने इस सीजन में अपने होम ग्राउंड (GT Home Ground Stadium) में दो मैच खेले हैं, जिसमें वह पहला तो हार गई थी तो दूसरा जीती थी. गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन और शरफेन रदरफोर्ड भी फॉर्म में हैं.
जबरदस्त फॉर्म में सिराज
गुजरात के मोहम्मद सिराज भी अभी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस सीजन में 9 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने पिछले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 4.2 की इकॉनमी से रन दिए थे और चार विकेट झटके थे. सिराज राजस्थान के लिए परेशानी बन सकते हैं. वहीं, साईं किशोर का भी यह सीजन अच्छा रहा है, लेकिन राशिद खान और ईशांत शर्मा की खराब फॉर्म गुजरांत के लिए चिंता का विषय है.
राजस्थान ने की वापसी
संजू सैमसन इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी से दूर रहे थे. चौथे मैच में जब वो कप्तान के रूप में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उतरे तो 50 रनों से विपक्षी टीम को हरा दिया. वहीं, रियान पराग की कप्तानी में टीम शुरू के दौ मैच हार गई थी. हालांकि चेन्नई के खिलाफ रियान की कप्तानी में ही 6 रनों से मैच जीतने के बाद जबरदस्त वापसी की थी. राजस्थान के पास संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, सिमरन हेटमायर और नितीश राणा जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं.
स्पिनर हैं फॉर्म में
राजस्थान रॉयल्स के दो स्पिनर महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जबरदस्त फॉर्म में है. दोनों गेंदबाज इस सीजन में 11 विकेट ले चुके हैं. वह इस सीजन में विपक्षी टीम को रन जुटाने से रोकने में काफी कामयाब रहे हैं. तीक्षणा डेथ ओवर्स में छह की इकॉनमी से ओवर डाल चुके हैं. वहीं, हसरंगा ने 7वें से 16वें ओवर तक 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. जोफ्रा आर्चर ने भी पंजाब के खिलाफ वापसी कर 6.2 की इकॉनमी से रन दिए और तीन विकटे झटके थे.
कैसी है पिच और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
स्टेडियम में दो पिच हैं, जिसमें एक लाल और दूसरी काली मिट्टी की बनी है. लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा उछाल मिलता है. यहां बल्लेबाज अच्छे शॉट लगा सकते हैं. वहीं, काली पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है. वहीं, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 37 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. जिस पर रन चेज करने वाली टीम सबसे ज्यादा 20 मैच जीते हैं. वहीं, पहले बल्लेहाजी करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं.