IPL 2025, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 48 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की मेजबानी करेगी. दिल्ली (DC) वर्तमान में छह जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है. उन्हें केकेआर (KKR) के खिलाफ जीत दर्ज करने और आईपीएल 2025 की स्टैंडिंग में आगे बढ़ने की उम्मीद होगी. टीम अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ निराशाजनक हार से उबर रही है. हालांकि, सीजन के अंत में, यह महत्वपूर्ण होगा कि डीसी (DC) अपनी कमर कस लें क्योंकि दो अन्य टीमें लगभग समान स्थिति में हैं. दूसरी ओर, केकेआर (KKR) ने अपना फॉर्म नहीं पकड़ा है. नौ मैचों में तीन जीत, पांच हार और एक बेनतीजा मैच के साथ, कोलकाता वर्तमान में टीम स्टैंडिंग (IPL 2025 Points Table) में सातवें स्थान पर है, और उन्हें सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज करने की उम्मीद होगी. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम जीत की स्थिति में है, और एक और हार उनके संभावित बाहर होने का कारण बन सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आंकड़े (DC vs KKR Records Key Stats and Records)
- अजिंक्य रहाणे को 5000 आईपीएल रन बनाने के लिए 83 रन की जरूरत है.
- वेंकटेश अय्यर को 1500 आईपीएल रन बनाने के लिए 39 रन की जरूरत है.
- करुण नायर को आईपीएल में 50 छक्के पूरे करने के लिए 3 छक्के की जरूरत है.
- कुलदीप यादव को आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट की जरूरत है.
DC vs MI: दिल्ली vs मुंबई, किस पर सजेगा ताज? इन धुरंधरों पर हैं निगाहें, जानिए कैसी है आंकड़ेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (DC vs KKR Key Players)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के खराब फॉर्म के कारण, फाफ डु प्लेसिस से डीसी के लिए शीर्ष पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदें अधिक होंगी. उन्होंने सीजन के पहले चार मैचों में से तीन में खेला, इससे पहले एक छोटी सी चोट के कारण चार गेम मिस कर दिए. RCB के खिलाफ अपनी वापसी पर उन्हें संघर्ष करना पड़ा और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अर्धशतक को छोड़कर उन्होंने खेले गए चार मैचों में से किसी में भी 30 का आंकड़ा पार नहीं किया है.
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी 50 से अधिक का स्कोर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दो मैच पहले बनाया था और सीजन की शुरुआत से ही वे बेहतरीन फॉर्म में हैं. आठ पारियों में, अनुभवी बल्लेबाज ने 38.71 की औसत और 146.48 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. गत चैंपियन, जो मैच जीतने या हारने की स्थिति में हैं, रहाणे को एक बार फिर आगे आकर अपनी टीम को एक और धमाकेदार शुरुआत देनी होगी. 11 मैचों में, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल केवल तीन विकेट लेने में सफल रहे हैं. DC के कप्तान ने भले ही उतने विकेट नहीं लिए हों, लेकिन वे किफायती रहे हैं. आरसीबी के खिलाफ पावरप्ले में खुद को लाते हुए, अक्षर ने पावरप्ले के तहत दो विकेट लिए. एक प्रभावी आर्म-बॉल और अपनी गति को बदलने की क्षमता के साथ, 31 वर्षीय यह खिलाड़ी सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज करने के लिए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा.
कुलदीप यादव ने DC के स्पिन अटैक की अगुवाई इस सीज़न में बखूबी की है. RCB के ख़िलाफ़ वह किफ़ायती रहे, हालांकि विकेट नहीं ले सके, लेकिन अक्षर पटेल ने पावरप्ले में दो अहम विकेट झटके. इस सीज़न में पावरप्ले में स्पिनरों में अक्षर का इकॉनमी रेट दूसरा सबसे अच्छा रहा है. कुलदीप ने अब तक 7 से 16 ओवर के फेज़ में 11 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट पूरे सीज़न में 6.6 का रहा है, जो लीग में सबसे बेहतर है. DC के स्पिनर्स ने अब तक 22 विकेट लिए हैं, जो लीग में तीसरा सबसे ज़्यादा है.
केएल राहुल इस सीज़न में लगातार रन बना रहे हैं और इस मैच में भी उनकी भूमिका बेहद अहम रहने वाली है. IPL में सुनील नारायण के ख़िलाफ़ उन्होंने 11 पारियों में 114 रन बनाए हैं और केवल दो बार आउट हुए हैं. इस दौरान उनका औसत 57.0 और स्ट्राइक रेट 134 का रहा है. वरुण चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ राहुल ने पांच पारियों में 45 रन ज़रूर बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज़ 98 का रहा है.
GT vs DC: गुजरात vs दिल्ली का मुकाबला, कौन दिखाएगा दम? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
ट्रिस्टन स्टब्स इस सीज़न में आठ पारियों में सिर्फ़ एक बार ही 20 से कम स्कोर पर आउट हुए हैं, जो उनकी ग़ज़ब की निरंतरता को दिखाता है. स्टब्स के नाम IPL 2024 से अब तक डेथ ओवर्स (17-20) में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट (269) है और वह इस फेज़ में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वालों में दूसरे स्थान पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI (DC vs KKR Playing XII)
दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals playing 11 (Probables) :
फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार
कोलकाता नाइटराइडर्स Kolkata Knight Riders playing 11 (Probables):
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रॉवमन पॉवेल, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान