सीधी : गेहूं चोरी के शक में दबंगों ने युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, तीन गिरफ्तार

वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई.मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्यप्रदेश के सीधी में मानवता को तार तार करने वाली घटना सामने आई है. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मझौली थाना अंतर्गत उमरिया गांव में  चोरी की वारदात में पकड़े गए युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर तालिबानी सजा दी गई है. युवक को पेड़ में जंजीर और रस्सी से बांधकर सरेआम ग्रामीणों के सामने पीटा गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई.मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, सीधी जिले के उमरिया गाँव निवासी रोहित सिंह बघेल संजय गांधी अस्पताल में घटना दिनांक को अपने चाचा को भर्ती कराकर वापस अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, जैसे ही मझौली गाँव मे पहुंचे, कुछ लोगों ने उन्हें रोककर गाली देने लगे. इसके बाद चोरी का आरोप लगाकर एक पेड़ में रस्सी से बांधकर मारपीट करने लगे. इस घटना का वहां मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस मामले में सीधी पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मझौली थाना क्षेत्र में एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Topics mentioned in this article