
कहा जाता है कि पिता के सामने बच्चे सबसे ज्यादा सुरक्षित रहते हैं, मगर पिता ही जब हैवान हो जाए तो क्या कहेंगे? एक ऐसा ही मामला शिवपुरी जिले में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, एक सौतेले पिता ने अपनी 12 वर्षीय मासूम बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पास्को एक्ट के साथ बलात्कार की धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कोलारस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला जिसके पति की मृत्यु हो गई थी, उसने दूसरी शादी कर ली. उस समय महिला की 2 महीने की बच्ची थी. महिला ने कल्लू आदिवासी नाम के युवक के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी. धीरे-धीरे बच्ची बड़ी हो गई और उसकी उम्र 12 वर्ष की हुई तो बच्ची के सौतेले पिता कल्लू की नीयत बच्ची पर खराब हो गई.
उसने मौका देखकर बच्ची के साथ गलत काम कर दिया. बच्ची ने शिकायत अपनी मां से की बच्ची की मां ने पति कल्लू को चेतावनी दी और बात को दबा दिया लेकिन पति कल्लू अपनी हरकत से बाज नहीं आया और उसने एक दिन जब पीड़ित बच्ची की मां मजदूरी करने बाहर गई हुई थी तब कल्लू ने एक बार फिर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. मां के लौटने पर बच्ची ने सारा हाल बताया. मां थाने लेकर पहुंची कोलारस पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता कल्लू आदिवासी के खिलाफ पोस्को एक्ट तथा बलात्कार की धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है.