विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

सीहोर: चलती बस में महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

मामला सीहोर के आष्टा का है. महिला की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने बस पर हमला कर दिया. इससे बस में अफरा-तफरी मच गई. दूसरे यात्री परेशान हो गए. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की.

सीहोर: चलती बस में महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
प्रतीकात्मक फोटो.
सीहोर:

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक महिला ने चलती बस में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. यात्री बस से भोपाल से इंदौर जा रही महिला का कहना है कि कुछ लोगों ने बस में उसके साथ छेड़छाड़ की. इसकी सूचना पर नए बस स्टैंड पर उसके रिश्तेदार इकट्ठा हो गए. परिजनों ने बस पर हमला कर दिया, खिड़की के कांच तोड़ दिए. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मामला सीहोर के आष्टा का है. महिला की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने बस पर हमला कर दिया. इससे बस में अफरा-तफरी मच गई. दूसरे यात्री परेशान हो गए. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की. 

इसके बाद पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. फिर बस का नंबर नोट करके उसे आगे के लिए रवाना किया गया.

पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close