सीएम शिवराज सिंह महाकाल के बाद पहुंचे बुधनी, जीत के लिए किया बिजासन देवी के दर्शन

सीएम शिवराज सिंह चौहा ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वह मां बिजासन देवी के दर्शन करने पहुंचे और अपनी जीत की कामाना की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिवराज सिंह ने किया मां बिजासन देवी के दर्शन

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से नेता अब परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम के समय नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं की दिल की धड़कने तेज होते जा रही है. वहीं, कई नेता आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता और प्रदेश के वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश के मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों उज्जैन में महाकाल के मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने वहां पूजा अर्चना की और अपनी और अपने पार्टी की जीत की कामना की थी. वहीं, अब शिवराज सिंह चौहान बुधनी पहुंचे.

शिवराज सिंह ने किया बिजासन देवी के दर्शन

शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (27 नवंबर) को बुधनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वर शाहगंज, बुधनी होते हुए सलकनपुर पहुंचे. जहां सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मां बिजासन देवी के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने यहां भी अपनी और बीजेपी की जीत की अर्जी लगाई. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि की भी कामना की. बिजासन देवी के दर्शन के बाद सीएम नीचे धर्मशाला पहुंचे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः MP में 'किंगमेकर' हो सकते हैं BJP-कांग्रेस के ये 5 बागी नेता, खेल खराब करने वाले हैं एक दर्जन

Advertisement

सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

सीएम शिवराज सिंह ने बिजासन देवी के दर्शन के बाद सलकनपुर में आए जहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. बिजासन देवी मंदिर में धर्मशाला में सलकनपुर मंडल के कार्यकर्ताओं का समागम रखा गया था. जिसमें मंडल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, और अन्य नेता पहुंचे थे. सीएम शिवराज ने उनके साथ चर्चा की. यहां सीएम ने कहा कि, जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया था कि चुनाव में वह शिवराज सिंह चौहान बन कर प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने वैसा ही किया. बुधनी विधानसभा का हर एक कार्यकर्ता यहां पर शिवराज सिंह चौहान बनकर चुनाव लड़ा और उन्होंने दावे के साथ कहा सरकार हमारी ही बनेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नतीजों से पहले नाराज नेताओं को कर रही मनाने की कोशिश, अपनाया ये प्लान!

Topics mentioned in this article