विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

सतना : पार्टी से वापस लौटते समय मृत गाय से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत

तीनों एक ही बाइक से सतना आ रहे थे. गुरूवार-शुक्रवार की रात लगभग दो बजे बाइक सड़क पर बैठी एक मृत गाय से टकरा गई.

सतना : पार्टी से वापस लौटते समय मृत गाय से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत
सतना:

नेशनल हाईवे क्रमांक 39 में देर रात बाइक मृत गाय से टकरा गई. घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा के समीप हुआ. मृत युवकों की पहचान राज बागरी (21) निवासी खैरा , गोलू बागरी (23) वसुधा और विकास उर्फ शिब्बू बागरी (22) निवासी वसुधा थाना नागौद के रूप में की गई है. तीनों एक ही बाइक से सतना आ रहे थे. गुरूवार-शुक्रवार की रात लगभग दो बजे बाइक सड़क पर बैठी एक मृत गाय से टकरा गई. जिसके बाद तीनों दोस्त उछल कर पेड़ तथा बिजली के पोल से टकरा गए. घटना के बारे में परिजनों को पता तब चला जब गांव का एक अन्य व्यक्ति बाइक से दो घंटे बाद वहां से गुजरा.

बताया गया है कि तीनों आपस में रिश्तेदार थे।. मृतक विकास बागरी के भतीजे का जन्मदिन था. उसकी पार्टी में शामिल होने के लिए तीनों वसुधा गए थे. कार्यक्रम के उपरांत तीनो एक बाइक से सतना आ रहे थे. जैसे ही सितपुरा के पास बाइक पहुंची तभी सड़क पर पड़ी गाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई. हादसे के बाद से वसुधा और खैरा गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया गया है कि तीनों युवक सागर में बीएससी की पढ़ाई करते थे. वहीं से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वसुधा गांव आए थे.

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी शारदा शिवानी ने बताया कि देर रात एक प्राइवेट एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था. ड्यूटी डॉक्टर ने प्रथमदृष्टया ही तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में जीरो पर प्रकरण बनाकर संबंधित थाने को रिपोर्ट भेज दी गई है. मृतकों के शवों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई नागौद पुलिस के द्वारा की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close