राजगढ़ : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

राजगढ़ कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल राय ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरापुरा गांव की रहने वाली प्रेम बाई तंवर और उसकी दो पोतियों पिंकी (11) एवं रवीना (7) के रूप में की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घटना शनिवार को राजगढ़ कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई
राजगढ़:

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार को राजगढ़ कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.

राजगढ़ कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल राय ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरापुरा गांव की रहने वाली प्रेम बाई तंवर और उसकी दो पोतियों पिंकी (11) एवं रवीना (7) के रूप में की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंदौर : समझौते के नाम पर मांगे 10 लाख रुपए, रिश्वत लेते हवलदार का VIDEO वायरल

राजगढ़ कोतवाली थाने के प्रभारी राय के मुताबिक, प्रेमबाई अपनी दोनों पोतियों के साथ जंगल में भैंसें चराने गई थी, तभी भैंसें पास के किशनपुरिया गांव के समीप बने तालाब में चली गईं. उन्होंने बताया कि भैंसों को देखने के लिए दोनों बालिकाएं भी तालाब में उतरीं और गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं. दोनों पोतियों को डूबता देख दादी प्रेम बाई भी उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 50 फर्जी बैंक खातों में जमा 2 करोड़ रुपए जब्त

Advertisement

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article