विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

छत्तीसगढ़ : अमित शाह के निर्देश पर चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, चुनावी वार टीम का किया ऐलान

रसिक परमार को मीडिया समिति इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.  केदारनाथ गुप्ता,और अमित चिमनानी सह संयोजक बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ : अमित शाह के निर्देश पर चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, चुनावी वार टीम का किया ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ भाजपा युद्ध स्तर पर चुनावी तैयारी में जुट गई है. अमित शाह की 22 जुलाई की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने चुनावी वार टीम का एलान कर दिया है. वॉर टीम में पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वॉर टीम में ऐसे नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है जिन्हें पिछले चुनावों में काम करने का अनुभव है. डॉ रमन सिंह के करीबी पूर्व मंत्री राजेश मूणत, अमर अग्रवाल और सुभाष राव को महत्वपूर्ण जवाबदेही मिली है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम से जारी वॉर टीम में डेढ़ सौ से ज्यादा नेता शामिल हैं.

k3kdbf4o

विमान और हेलिकॉप्टर व्यवस्था समिति, कंट्रोल रूम के लिए सुभाष राव को संयोजक, सुब्रत चाकी को सह संयोजक, अवधेश जैन को सह संयोजक बनाया गया है. विधिक विभाग में जयप्रकाश चंद्रवंशी को संयोजक बनाया गया है इस टीम में 17 नेताओं को जगह दी गई है.

a6pu75j8

आईटी समिति में दीपक महस्के को संयोजक बनाया गया है. इस टीम में 7 और सदस्य हैं. सोशल मीडिया समिति में प्रशांत ठाकुर को संयोजक बनाया गया है.

tdk5aoo8

रसिक परमार को मीडिया समिति इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.  केदारनाथ गुप्ता,और अमित चिमनानी सह संयोजक बनाया गया है. आवास विभाग, व्यवस्था समिति में सुरेंद्र पाटनी को संयोजक बनाया गया है. इस समिति में सुरेंद्र के अलावा 7 और सदस्य हैं.

vadvnem8

राजेश मूणत को प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति का संयोजक बनाया गया है. सह संयोजक छगनलाल मुदड़ा रहेंगे. इनकी टीम में 5 और सदस्य रहेंगे. पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी को सांस्कृतिक दल प्रचार समिति का संयोजक बनाया गया है. छोलीवुड कलाकार राजेश अवस्थी सह संयोजक होंगे. साथ ही 9 नेताओं को सदस्य बनाया गया है.

केंद्रीय नेताओं के प्रवास और स्वागत  समिति में लोकेश कावड़िया को संयोजक बनाया गया है. सह संयोजक मीनल चौबे, संजय यादव रहेंगे। इस टीम में कुल 35 नेता शामिल हैं. रोहित द्विवेदी को वाहन व्यवस्था समिति का संयोजक बनाया गया है. चार नेता सदस्य रहेंगे. प्रशासकीय अनुमति समिति का संयोजक मोहन पवार को बनाया गया है। दो अन्य नेता इस समिति में सदस्य होंगे.

अशोक बजाज को अन्य राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं की समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. पंकज झा कंटेंट क्रिएटर समिति के संयोजक होंगे. 12 नेता सदस्य हैं. क्रय समिति का राजेश मूणत को संयोजक बनाया गया है, जिसमें 3 अन्य नेता सदस्य होंगे. चुनाव आयोग संपर्क समिति में नरेश चंद्र गुप्ता को संयोजक, विजय शंकर मिश्रा को सहसंयोजक रहेंगे। रिटा. आईएएस गणेश शंकर मिश्रा आरपीएस त्यागी सदस्य बनाये गए है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को वित्त समिति का संयोजक बनाया गया है. श्रीनिवास मद्दी और नंदन जैन सदस्य होंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close