एमपी के शिवपुरी में सड़कों का हाल हुआ बेहाल, खराब रोड से बढ़ी मुश्किलें, देखें तस्वीरे
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सड़कों के हाल बेहाल हो चुके हैं, बाईपास से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर इन दिनों पैदल चलना भी दूभर हो रहा है. वहीं, झींगुरा बस्ती से कमलागंज और रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क भी दम तोड़ चुकी है. इसके अलावा पुलिस लाइन और मुख्य एसपी बंगले के सामने से होकर गुजरने वाली स्टेशन रोड की हालत भी खस्ता हैं, जहां बारिश के दिनों में जल भराव लोगों की बड़ी समस्या है.
-
शिवपुरी जिले में एसपी बंगले से लगी हुई कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़कों की हालत काफी बदतर है. यहां आए दिन खराब सड़क की वजह हादसे होते रहते हैं. बुजुर्ग और बच्चों को इन सड़कों गुजरने में डर का सामना करना पड़ता है. वहीं बाइक सवार युवकों को भी यहां काफी सावधानी के साथ चलना पड़ता है.
-
शिवपुरी में सड़कों का हाल बेहाल है, बारिश की वजह से सड़कों में पूरी तरह से पानी भर चुका है, तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एसपी बांग्ला से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर किस तरह जल भराव है. यहां से निकला लोगों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
-
झींगुरा बस्ती को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और साइंस कॉलेज से जोड़ने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे-गड्ढे हैं, ऐसे बाइक सवार युवकों को गड्ढों से होकर यहां से रोजाना गुजरना पड़ता है. इस ओर प्रशासन का ध्यान है, नहीं जिम्मेदार अधिकारियों का. आखिर बारिश से पहले इन सड़कों को दुरुस्त क्यों नहीं किया गया था.
-
झींगुरा बस्ती बाबू क्वाटर कमला गंज और साइंस कॉलेज को आपस में जोड़ने वाली सड़क में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. पूरी सड़क पर कीचड़ है. बस्ती के लोगों को यहां से आने-जाने में इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि सड़को की हालत काफी खराब है.