In Pics: रेत माफिया हुए बेलगाम, देखिए- घड़ियाल अभ्यारण्य में कैसे हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन का काम कई घाटों पर बेखौफ होकर किया जा रहा है. हालात यह है कि सैकड़ों वाहनों के साथ-साथ खुदाई के लिए थ्रीडी मशीनें भी उपयोग की जा रही हैं. रेत के अवैध उत्खनन से घड़ियालों के जीवन पर संकट दिखाई दे रहा है.
-
राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य के 435 किलोमीटर क्षेत्र में अत्यधिक प्रजनन वाले नदी घाट बरवासिन, गयापुरा, गड़ोरा का पुरा, टिगरी रिठौरा पर मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सैकड़ों वाहनों के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा है. (फोटो-कंटेंट-उपेन्द्र गौतम, अंबु शर्मा)