Makar Sankranti 2024: उज्जैन से अमरकंटक तक ऐसे मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
Makar Sankranti: सोमवार, 15 जनवरी को मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही श्रद्धालुओं का शिप्रा नदी से लेकर नर्मदा के प्रसिद्ध भेड़ाघाट पर सैलाब उमड़ा. आइये तस्वीरों के जरिए देखते हैं कैसे मनाया गया देश में मकर संक्रांति का पर्व.
-
मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु जबलपुर के नर्मदा में डुबकी लगाते हुए नजर आए. वहीं डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु भगवान शिव का पूजन अर्चन की. बता दें कि नर्मदा के किनारे बसे गोंडवाना कालीन जबलपुर में पुण्य सलिला नर्मदा के प्रसिद्ध भेड़ाघाट, तिलवारा घाट, लम्हेटा घाट, बरमान घाट पर मकर संक्रांति के दिन नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना कर स्नान का बड़ा महत्व है. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी-एनडीटीवी)
-
खरगोन में आज प्राचीन नवग्रह मंदिर में सुबह से ही मकर संक्रांति के पर्व को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों मे खड़े होकर भगवान नवग्रह के दर्शन किए. मकर संक्रांति पर धार्मिक महत्व के चलते दिन भर मेले जैसा महौल रहेगा. (फोटो क्रेडिट-आशिफ खान-एनडीटीवी)