विज्ञापन

Makar Sankranti 2024: उज्जैन से अमरकंटक तक ऐसे मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

Makar Sankranti: सोमवार, 15 जनवरी को मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही श्रद्धालुओं का शिप्रा नदी से लेकर नर्मदा के प्रसिद्ध भेड़ाघाट पर सैलाब उमड़ा. आइये तस्वीरों के जरिए देखते हैं कैसे मनाया गया देश में मकर संक्रांति का पर्व.

  • मण्डला-नगर में आज मकर संक्रांति की धूम है. नर्मदा-बंजर संगम सहित नर्मदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. लोग नर्मदा स्नान, दान हवन पूजन किया.
  • खरगोन में आज प्राचीन नवग्रह मंदिर में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के कोने कोने से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने यहां पहुंचे. (फोटो क्रेडिट-आशिफ खान-एनडीटीवी)
  • मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा तट के संगम घाट पर डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे.
  • मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा तट के संगम घाट पर भोले नाथ को जल चढ़ाते महिला श्रद्धालु.
  • मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु जबलपुर के नर्मदा में डुबकी लगाते हुए नजर आए. वहीं डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु भगवान शिव का पूजन अर्चन की. बता दें कि नर्मदा के किनारे बसे गोंडवाना कालीन जबलपुर में पुण्य सलिला नर्मदा के प्रसिद्ध भेड़ाघाट, तिलवारा घाट, लम्हेटा घाट, बरमान घाट पर मकर संक्रांति के दिन नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना कर स्नान का बड़ा महत्व है. (फोटो क्रेडिट-संजीव चौधरी-एनडीटीवी)
  • मक्रर संक्रांति के अवसर पर हरदा में नर्मदा के तट पर आस्था का सैलाब दिखा. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. (फोटो क्रेडिट-अब्दुल समद-एनडीटीवी)
  • खरगोन में आज प्राचीन नवग्रह मंदिर में सुबह से ही मकर संक्रांति के पर्व को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों मे खड़े होकर भगवान नवग्रह के दर्शन किए. मकर संक्रांति पर धार्मिक महत्व के चलते दिन भर मेले जैसा महौल रहेगा. (फोटो क्रेडिट-आशिफ खान-एनडीटीवी)
  • सुबह से श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने के बाद नर्मदा मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. (फोटो क्रडिट-अनिल दूबे-एनडीटीवी)
  • मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नर्मदा स्नान करने श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच रहे हैं. (फोटो क्रडिट-अनिल दूबे-एनडीटीवी)
  • मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. (फोटो क्रडिट-संजय दूबे-एनडीटीवी)
  • सोमवार, 15 जनवरी को मकर संकृति के अवसर पर शिप्रा नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु. (फोटो क्रडिट-ललित जैन-एनडीटीवी)
  • तीर्थ नगरी खरगोन के महेश्वर घाट भी हर-हर नर्मदे के स्वर से गूंज उठा. मकर पर यहां के नर्मदा घाटों पर धर्म और आस्था का उजियारा लेकर आया. मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी. (फोटो क्रेडिट-आशिफ खान-एनडीटीवी)
  • श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर पूजा-अर्चना की और तिल-गुड़-वस्त्र आदि का दान भी किया. (फोटो क्रेडिट-आशिफ खान-एनडीटीवी)
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
;