ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाबल तैनात
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना एवं डीआईजी ग्वालियर अमित सांघी और एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद भी सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं.
-
ग्वालियर में हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा है. सोशल मीडिया पर इस मामले में उठी हलचल और 15 अक्टूबर को आगामी आंदोलन की खबरों के बाद प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है और शहर में बाहरी पुलिस बल तैनात कर दिए हैं. (फोटो/कंटेंट- देवश्री माली, एडिट-अंबु शर्मा)
-
इसके बाद भी ग्वालियर की पुलिस अलर्ट मोड पर है. एहतियातन ग्वालियर जिले की सीमाओं सहित संपूर्ण जिले में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कानून -व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चप्पे -चप्पे पर नज़र रखी जा रही है. (फोटो/कंटेंट- देवश्री माली, एडिट-अंबु शर्मा)