विज्ञापन

हाथियों के दल ने ग्रामीणों को खदेड़ा, घरों को तोड़ा , देखें खौफ की ये तस्वीरें

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है. यहां एक बार फिर से हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जिले में हाथियों की मौजूदगी और उत्पात मचाने से लोग दहशत में हैं.

  • जशपुर जिले में हाथियों का दल तपकरा वन परिक्षेत्र में अचानक हाथियों का दल पहुंच गया. यहां मौजूद ग्रामीणों को खदेड़ा. ग्रामीण जान बचाकर भागते रहे. (फोटो-कंटेंट-अभिषेक शुक्ला, अंबु शर्मा)
  • इलाके में हाथी मित्र दल भी सक्रिय होकर काम कर रहा है.
  • बताया जा रहा है कि जशपुर जिले में कुल दो दर्जन हाथियों की मौजूदगी है. इसकी वजह से ग्रामीण डरे हुए हैं. (फोटो-कंटेंट-अभिषेक शुक्ला, अंबु शर्मा)
  • हाथियों ने इलाके में जो हानि पहुंचाई है उसके आंकलन में वन विभाग का अमला जुटा हुआ है. (फोटो-कंटेंट-अभिषेक शुक्ला, अंबु शर्मा)
  • बलरामपुर जिले के पेंडारी, इकनारा और पोखंरा गांव में भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाथियों ने खेत में लगी कई एकड़ गेहूं के फसल को किया बर्बाद कर दिया है. (फोटो-कंटेंट-बृजेंद्र कुमार, अंबु शर्मा)
  • पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में दो हाथियों ने छह घरों को तोड़ दिया है. (फोटो-कंटेंट-अभिषेक शुक्ला, अंबु शर्मा)
  • वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर भी नज़र बनाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है. (फोटो-कंटेंट-अभिषेक शुक्ला, अंबु शर्मा)