विज्ञापन

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा पर एक नज़र

पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी. वहीं, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का फाइनल 27 अगस्त यानी रविवार को खेला जाएगा.

  • भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया हैं. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ने पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में 88.17 मीटर के प्रयास के साथ विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. फोटो: एएनआई
  • इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. फोटो: एएनआई
  • हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने पहले प्रयास में फाउल किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरे राउंड में 88.17 मीटर का थ्रो कर मेडल अपने नाम किया. फोटो: एएनआई
  • ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाले इस खिलाड़ी ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है. फोटो: एएनआई
  • चोपड़ा ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने पिछले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था. फोटो: एएनआई