विज्ञापन

विश्व पर्यटन दिवस 2025: एक तिथि नहीं, एक दर्शन

धर्मेंद्र सिंह लोधी
  • विचार,
  • Updated:
    सितंबर 27, 2025 12:08 pm IST
    • Published On सितंबर 27, 2025 12:08 pm IST
    • Last Updated On सितंबर 27, 2025 12:08 pm IST
विश्व पर्यटन दिवस 2025: एक तिथि नहीं, एक दर्शन

World Tourism Day 2025: विश्व पर्यटन दिवस केवल कैलेंडर की एक तिथि नहीं, बल्कि एक ऐसा दर्शन है जो हमें याद दिलाता है कि पर्यटन समाज, संस्कृति और अर्थव्यवस्था—तीनों को जोड़ने वाला जीवंत सेतु है. प्रतिवर्ष 27 सितंबर को मनाया जाने वाला यह वैश्विक उत्सव संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की उस प्रेरणा का हिस्सा है, जो 1980 से जिम्मेदार, सुलभ और सतत पर्यटन को आगे बढ़ाने का साझा मंच देता आया है. इस वर्ष का केंद्रीय विषय “पर्यटन और सतत परिवर्तन” हमें यह सुनिश्चित करने का आह्वान करता है कि विकास की रफ्तार प्रकृति, संस्कृति और समुदायों की कीमत पर नहीं, बल्कि सामंजस्य और सह-अस्तित्व पर केंद्रित रहे.

प्रधानमंत्री  मोदी का दृष्टिकोण—पर्यटन सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण पर्यटन को केवल एक उद्योग नहीं, बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानता है. “वोकल फॉर लोकल” के आह्वान ने स्थानीय शिल्प, कला, व्यंजन और परंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाने की राह खोली है. उनका “ट्रिपल टी—टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी” मॉडल परंपरा और आधुनिकता के संतुलन के साथ बहुआयामी विकास का मार्ग प्रशस्त करता है. “देखो अपना देश” अभियान ने देशवासियों में अपने ही देश की विविधता को देखने-समझने की अभिरुचि जगाकर अंतर-देशीय पर्यटन को नई ऊर्जा प्रदान की है. यह दृष्टि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण को पर्यटन की धुरी बनाती है—ताकि पर्यटन केवल राजस्व का स्रोत न रहकर सतत विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और राष्ट्रीय एकता का मजबूत स्तंभ बने.

मध्यप्रदेश की प्रतिबद्धता: नीति से परिसर तक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पर्यटन को केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि जन-आंदोलन के रूप में आकार दे रहा है. हमारी नवीन पर्यटन नीति 2025 के अनुरूप किए गए रणनीतिक निवेशों ने बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में सुधार किया, जिसके परिणामस्वरूप पर्यटकों के आगमन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई. यही पहल आगे निवेश, उद्यमिता और रोजगार को प्रेरित कर रही है. नीति स्तर पर पर्यटन नीति 2025 के माध्यम से राज्य ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव रीवा और ग्वालियर में 10 हजार 968 करोड़ रुपये से अधिक का निजी निवेश आकर्षित किया और असंख्य नए रोजगार अवसरों का मार्ग खोला. पीएम  पर्यटन वायु सेवा ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई उड़ान दी—यह केवल यात्राओं का विस्तार नहीं, बल्कि अवसरों का विस्तार है. हम ऐसा मॉडल गढ़ रहे हैं जिसमें विकास, सामुदायिक सहभागिता और जिम्मेदारी एक-दूसरे के पूरक हों.

प्रकृति, संस्कृति और विरासत: ‘हृदय प्रदेश' का हृदय

अतुल्य भारत का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश, प्रकृति की गोद और संस्कृति की आत्मा से परिपूर्ण है. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 30% भाग वनाच्छादित है जो देश में सर्वाधिक है. यहाँ 12 राष्ट्रीय उद्यान, 24 वन्यजीव अभयारण्य और 9 टाइगर रिजर्व हैं; 785 बाघ हमारी वन संपदा की समृद्धि का परिचायक हैं. कान्हा और पेंच की हरित वादियों ने रुडयार्ड किपलिंग की ‘द जंगल बुक' के कल्पलोक को जीवन दिया. हमारी जीवनदायिनी नदियाँ—माँ नर्मदा और क्षिप्रा—प्रदेश की प्रकृति और संस्कृति दोनों का स्पंदन हैं: भेड़ाघाट की संगमरमरी घाटियों के बीच धुआँधार का गूँजता जलप्रपात और उज्जैन का सिंहस्थ कुंभ—दोनों ही हमारे आध्यात्मिक-प्राकृतिक वैभव के प्रतीक हैं.

अद्भुत विरासत से समृद्ध मध्यप्रदेश गर्व से कह सकता है कि वह भारत के बहुमूल्य यूनेस्को विश्व धरोहर परिदृश्य का धनी संरक्षक है—खजुराहो के मंदिर समूह, साँची के बौद्ध स्मारक और भीमबेटका के शैलाश्रय हमारी अस्मिता के शिखर हैं. वर्ष 2025 में हमारी सांस्कृतिक धरोहर को नई मान्यताएँ भी मिलीं—भगोरिया आदिवासी नृत्य, गोंड चित्रकला (पाटनगढ़) और नर्मदा परिक्रमा को राष्ट्रीय अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया. साथ ही, ग्वालियर किला, खून भंडारा (बुरहानपुर), चंबल घाटी रॉक आर्ट, भोजेश्वर महादेव, रामनगर के गोंड स्मारक, धामनार, मांडू, ओरछा, भेड़ाघाट–लमेटाघाट, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और चंदेरी सहित 15 स्थलों का यूनेस्को टेंटेटिव लिस्ट में समावेश तथा अशोक शिलालेख स्थल, चौसठ योगिनी मंदिरों की श्रृंखला, उत्तर भारत के गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेलों के महल–दुर्ग जैसे सीरियल नामांकन हमारी समृद्धि की वैश्विक मान्यता का विस्तृत प्रमाण हैं.

उपलब्धियों की स्वर्णिम कथा: आँकड़ों से आगे, असर तक

राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारे प्रयासों को व्यापक प्रशंसा मिली है. नई दिल्ली में जनवरी 2025 के 8वें हॉस्पिटैलिटी इंडिया—टूरिज्म, ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी अवॉर्ड्स में मध्यप्रदेश को “Best State for Promoting Fairs and Festivals” तथा “Best State for Publicity” सम्मान मिला. SATTE 2025 में “Best State Tourism Award”, VETA में “Leading Heritage Tourism Destination” और सितंबर 2025 में इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स (DDP Publication) द्वारा “Best State Tourism Board” तथा द वीक मैगज़ीन के “गोल्डन बैनयन अवॉर्ड – Heritage Tourism (Best State)” ने हमारे संकल्प को और दृढ़ किया. गत माह 25 अगस्त 2025 को गोवा में आयोजित MADX समिट एवं अवॉर्ड्स 2025 में एमपी टूरिज्म—किडज़ानिया एक्सपीरियंस सेंटर को दो MADX गोल्ड अवॉर्ड प्राप्त हुए. Best Experiential Marketing Campaign और Best Travel & Tourism Marketing Campaign के रूप में मिले यह सम्मान प्रमाण है कि हमने बच्चों और परिवारों तक पर्यटन की अवधारणा को सीख-सहित अनुभव (Learn-by-Experience) में रूपांतरित किया है. यह केंद्र नयी पीढ़ी को जिम्मेदार और प्रकृति-संवेदी पर्यटक बनने की प्रेरणा देता है.

ग्रामीण पर्यटन और महिला सशक्तिकरण: विकास का मानवीय चेहरा

पर्यटन का असली अर्थ है—स्थानीय लोगों का विकास और स्थानीयता का उत्थान. हमारे ग्रामीण पर्यटन मॉडल ने प्रधानमंत्री जी के “वोकल फॉर लोकल” आह्वान को धरातल पर उतारा है. केंद्र के पर्यटन मंत्रालय ने प्राणपुर, साबरवानी और लाडपुरा खास को “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम” का सम्मान दिया. प्राणपुर देश का पहला “क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज” बनकर ग्रामीण-शहरी सेतु का अभिनव नमूना है; साबरवानी “रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म” का जीवंत मॉडल बनकर जनजातीय संस्कृति का आत्मीय अनुभव कराता है. होमस्टे योजना का लक्ष्य गाँवों से शहरों की ओर पलायन को रोकते हुए परिवारों को प्रत्यक्ष आय और सम्मानजनक रोजगार से जोड़ना है. “महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल” पहल ने विशेषकर ग्रामीण और जनजातीय युवतियों को गाइड, उद्यमी और होमस्टे संचालक के रूप में सशक्त किया है.

सतत परिवर्तन: नीति से व्यवहार, विचार से संस्कार

“पर्यटन और सतत परिवर्तन” का मर्म है—प्रकृति का संरक्षण, संस्कृति का सम्मान, समुदाय का सशक्तिकरण और प्रौद्योगिकी का सार्थक उपयोग. मध्यप्रदेश में यह केवल नीति नहीं; हमारे परियोजना-डिज़ाइन, कार्यान्वयन, क्षमता-निर्माण, स्थानीय सहभागिता और निरंतर मूल्यांकन की कार्यविधि में जीवंत है. हमारा लक्ष्य स्पष्ट है—ऐसा पर्यटन तंत्र जो कार्बन-संवेदनशील, संसाधन-कुशल और सामाजिक-न्यायसंगत हो; जहाँ हर यात्री केवल आगंतुक न होकर हमारी सामूहिक विकास-यात्रा का सहभागी बने.

रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव: संवाद और सहयोग की नई पहल

मध्यप्रदेश ने हाल ही में रीवा और ग्वालियर में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव्स के माध्यम से पर्यटन विकास की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं. ये आयोजन न केवल संवाद का मंच बने, बल्कि पर्यटन को जमीनी स्तर पर गति देने के लिए स्थानीय समुदायों, निवेशकों, ट्रैवल एजेंसियों, नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लेकर आए. रीवा कॉन्क्लेव ने विंध्य क्षेत्र की अपार पर्यटन संभावनाओं को उजागर करते हुए इस अंचल की सांस्कृतिक धरोहर, जैव विविधता और धार्मिक पर्यटन पर विस्तृत चर्चा की. वहीं ग्वालियर कॉन्क्लेव ने बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल अंचल की विशिष्टताओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया. यहाँ किले-कोटों की शान, शास्त्रीय संगीत की परंपरा, हेरिटेज होटल्स और सांस्कृतिक आयोजनों को नए निवेश और वैश्विक प्रचार-प्रसार से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया. इन कॉन्क्लेव्स ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशिष्ट पर्यटन रोडमैप तैयार करने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया और यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक क्षेत्र की अनूठी पहचान को समग्र पर्यटन रणनीति का हिस्सा बनाया जाए.

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025: वैश्विक मंच पर हृदय प्रदेश

आगामी 11 से 13 अक्टूबर 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाला मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट राज्य के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर सिद्ध होगा. यह आयोजन प्रदेश की पर्यटन पहलों को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार में भी वैश्विक पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा. इस मार्ट का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटरों तथा विदेशी खरीदारों को मध्यप्रदेश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों से सीधे जोड़ना है. साथ ही यह मंच पर्यटन क्षेत्र में निवेश और साझेदारी को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ फिल्म पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन और साहसिक पर्यटन जैसे उभरते क्षेत्रों में नए अवसरों का विस्तार करेगा. इस आयोजन से न केवल रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी, बल्कि प्रदेश की छवि भारत के हृदय प्रदेश के रूप में और अधिक सुदृढ़ होगी. मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का आयोजन प्रदेश को वैश्विक पर्यटन बाजार में अग्रणी गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा, जो आने वाले वर्षों के लिए पर्यटन विकास की नींव को और भी मजबूत करेगा.

मैं समस्त देश-दुनिया के मित्रों को हृदय प्रदेश—मध्यप्रदेश में आमंत्रित करता हूँ. आइए, हम सब मिलकर वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को साकार करें—जहाँ हर यात्रा प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व, संस्कृति के प्रति आदर और समुदाय के प्रति संवेदना की कथा कहे. यही हमारा संकल्प है, यही हमारा पथ—पर्यटन और सतत परिवर्तन की साझा यात्रा में मध्यप्रदेश आपका आत्मीय सहयात्री बनेगा.

-धर्मेन्द्र सिंह लोधी, लेखक मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इनके पास संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग है.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close