विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

मगरमच्छ के सामने पड़ा खाना चुरा ले गया छोटा सा कछुआ, देखकर नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक सरल लेकिन उपयुक्त कैप्शन के साथ वीडियो को दोबारा पोस्ट किया. इसमें लिखा है, "आपने झपकी ली और आप हार गए."

मगरमच्छ के सामने पड़ा खाना चुरा ले गया छोटा सा कछुआ, देखकर नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली: अगर मगरमच्छ (crocodile) और कछुए (Turtle) के सामने भोजन का टुकड़ा रख दिया जाए तो क्या होगा? आमतौर पर, यह उम्मीद की जाती है कि मगरमच्छ भोजन को हड़प लेगा और कछुए को भी अपना भोजन बना सकता है. लेकिन, यह वीडियो कुछ अलग ही दिखाता है. इसमें एक कछुए को मगरमच्छ का भोजन चुराते हुए दिखाया गया है.

वीडियो मूल रूप से टिकटॉक पर शेयर किया गया था. लेकिन, इसने ट्विटर पर भी अपनी जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक सरल लेकिन उपयुक्त कैप्शन के साथ वीडियो को दोबारा पोस्ट किया. इसमें लिखा है, "आपने झपकी ली और आप हार गए."

वीडियो की शुरुआत में एक मगरमच्छ को जलाशय के किनारे आराम करते हुए दिखाया गया है. कुछ ही देर में कोई मगरमच्छ के सामने खाने का टुकड़ा फेंकता है और वह धीरे-धीरे उसे खाने के लिए आगे बढ़ने लगता है. लेकिन, अचानक एक कछुआ कहीं से आता है और भोजन के टुकड़े को पकड़ लेता है, लेकिन मगरमच्छ पर एक बार भी नज़र डाले बिना उसे लेकर तैरने लगता है.

देखें Video:
 

वीडियो 25 जुलाई को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से वीडियो वायरल हो गया है. अब तक, इसे करीब 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है और संख्या बढ़ती ही जा रही है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने हंसने वाले इमोटिकॉन्स के साथ वीडियो पर रिएक्शन दिया.

एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, "वह एक बहादुर कछुआ है." दूसरे ने मजाक में लिखा, "कछुए ने कहा कि मैं कुछ लेकर जा रहा हूं," तीसरे ने कहा, “यह या तो एक बहुत अच्छा मगरमच्छ है या बेहद भाग्यशाली कछुआ है,” चौथे ने लिखा, "वह एक बहादुर छोटा कछुआ है जो उस मगरमच्छ से उसे ले रहा है." वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? क्या इस कछुए की हरकत देख आप भी हैरान रह गए?
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close