![सूरज की रोशनी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी बिल्ली, Cute Video ने जीता लोगों का दिल सूरज की रोशनी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी बिल्ली, Cute Video ने जीता लोगों का दिल](https://c.ndtvimg.com/2023-09/mbmbecr8_adorable-video-of-cat_625x300_13_September_23.jpg?downsize=773:435)
सोशल मीडिया पर आए दिन बिल्लियों के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देख कई बार तो हामारा दिन बन जाता है और कुछ वीडियो को ऐसे होते हैं, जिन्हें हम बार-बार देखना पसंद करते हैं. इसी लिस्ट में अब एक और प्यारा सा वीडियो शामिल हो गया है. जिसमें पहली बार सूरज की रोशनी को देख रही एक बिल्ली के प्यारे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई लोगों के दिलों को पिघला दिया है. वीडियो को एक्स पर @buitengebieden हैंडल द्वारा दोबारा शेयर किया गया था और मूल रूप से इस वीडियो को @FEELGOODPOSTSX यूजर द्वारा पोस्ट किया गया था.
वीडियो की शुरुआत में एक बिल्ली का बच्चा फर्श पर चलता हुआ दिखाई देता है. जब वह सूर्य के प्रकाश के निकट आता है तो एक पल के लिए रुकता है और फिर ऊपर की ओर देखता है. इसके बाद बिल्ली अपने पंजों से सूरज की रोशनी को छूने की कोशिश करती है. वो उसे छू नहीं पाती फिर भी वो बार-बार उसे पकड़ने की कोशिश करती है और रुक-रुककर सोचने भी लगती है.
देखें Video:
Aww that little paw.. 😊 https://t.co/vpO4YGel5Z
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 10, 2023
इस पोस्ट को 10 सितंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शेयर पर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं.
एक शख्स ने लिखा, "यह बहुत प्यारा है." दूसरे ने कहा, "मुझे याद है कि मेरे बिल्ली के बच्चे ऐसा कर रहे थे!" तीसरे ने शेयर किया, "कोई इस बच्चे को प्यार किए बिना नहीं कर सकता." चौथे ने लिखा, "बहुत प्यारा."