मैहर में युवक की मौत के बाद उठी सनसनी, जमीन विवाद के बाद पहुंचा था अस्पताल

Maihar District, MP : विवाद के बाद एक युवक की हालत बेहद नाजुक थी जिसके बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवाद के दौरान की तस्वीर

MP Samachar : मैहर जिले के बेरमा गांव में जमीन विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. युवक की मौत आज बुधवार को इलाज के दौरान हो गई... जबकि इस संघर्ष में घायल हुए अन्य 5 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. दरअसल, बेरमा गांव में पिछले कुछ समय से दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने कुछ दिनों पहले हिंसक रूप ले लिया जिससे दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पहले मैहर जिला अस्पताल लेकर गए.... लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. एक युवक की हालत बेहद नाजुक थी जिसके बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुरानी रंजिश का नतीजा

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद था. हाल ही में हुए इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Love Affair : प्रेमी का इंतजार करती रही गर्लफ्रेंड, घरवाले जंगल लेकर गए और फिर...

क्या बोले जिला SP ?

मैहर के SP सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से रंजिश थी जिसके चलते विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'

Topics mentioned in this article