REEL की सनक: Video बनने के लिए युवक ने स्विमिंग पुल में लगाई उल्टी छलांग; गार्ड की सूझबूझ से मौत के मुंह से ऐसे आया बाहर

Swimming pool : रील-रील... और रील. पता नहीं रील के चलते कितनी बार युवा अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. इसे रील का खुमार कहें या पागलपन. लेकिन जो भी कहें ये बहुत ही खतरनाक है. रीलबाजी के चक्कर में एक युवक की जान बड़ी मुश्किल से बची है. थोड़ा खुद की सुरक्षा का ध्यान रखें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Swimming pool News : सोशल मीडिया और न्यू मीडिया के दौर में एक शब्द खूब चर्चा में है. वो है रील... खास तौर पर युवा वर्ग इसके जद में और भी जकड़ा हुआ है. कई बार रील के चक्कर में युवा अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. मौत के मुंह तक पहुंच जाते हैं. यदि आपके अंदर भी रील का ऐसा खुमार है, तो थोड़ा सावधान रहिए. रील का शौक उतना रखिए जितना जरूरी है. अपनी जान को जोखिम में मत डालिए. 

रील बनाने को लेकर एक ऐसा ही मामला सामने आया है शाजापुर जिले के शुजालपुर से. जहां  स्विमिंग पुल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, यहां पर तैराकी करने आया एक युवक अचानक पानी में डूबने लगा, जिसे स्विमिंग पुल कर्मचारियों ने तत्काल पुल से बाहर निकाला. सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल पानी से बाहर निकाला

नगर पालिका द्वारा बनाए गए स्विमिंग पुल में 4 फीट और इससे ज्यादा गहराई का स्विमिंग पुल वर्तमान में एक प्राइवेट एजेंसी संचालित कर रही है. यहां दोस्तो के साथ रायपुर गांव से आए सुमित राजपूत नामक युवक ने वीडियो बनाने के लिए पानी में उल्टा जंप लगाया. इस दौरान उसका साथी वीडियो शूट कर रहा था. लेकिन पानी में कूदते ही वह डूबने लगा जिसे स्विमिंग पूल पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल पानी से बाहर निकाला, युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के बैकग्राउंड चेक की बढ़ी डिमांड, राजा रघुवंशी के परिवार ने भी किया था 'डिटेक्टिव गुरू' को फोन!

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mauganj News: फर्जी अपहरण की कहानी; बेटे के झूठ से मचा था हड़कंप, मां ने खोल दी ये पोल

Topics mentioned in this article