तबीयत खराब होने पर युवक गया इलाज के लिए, झोलाछाप डॉक्टर के कारण गई जान

Shahdol Jholachap Doctor: शहडोल के ब्यौहारी के मंझवा टोला में रहने वाले युवक की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत

Shahdol Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले से झोलाछाप डॉक्टर (Quack Doctor) का ताजा मामला सामने आया है. जिले के ब्यौहारी के मंझवा टोला वार्ड नंबर 10 का निवासी ओम प्रकाश कोल झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने गया था. डॉक्टर ने इलाज किया, लेकिन युवक की तबीयत और बिगड़ गयी. तब युवक को उसके परिजन सरकारी सिविल अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों के इलाज शुरू करने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया. सिविल अस्पताल ब्यौहारी से पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.

मामूली इलाज में ले ली जान!

शहडोल जिले के कई इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं. इसका ताजा मामला ब्यौहारी थाना अंतर्गत एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक युवक की मौत का आरोप युवक के परिजनों ने लगाया है. मृतक ओम प्रकाश कोल निवासी मझवा टोला वार्ड नंबर 10 का रहनेवाला है, जो तबीयत खराब होने पर ब्यौहारी स्थित चांदसी दवाखाना इलाज कराने पहुंचा था. यहां झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया. उसे कई इंजेक्शन लगाए गए. जब युवक की तबियत बुरी तरह बिगड़ गयी, तो उसे हॉस्पिटल ले जाने को कहा गया.

ये भी पढ़ें :- पैरोल मिलते ही अपराध में लिप्त हो गया उम्रकैद काट रहा अपराधी, पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार

बंगाली डॉक्टर की थी अवैध क्लिनिक

ब्यौहारी नगर के बीचों बीच लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास स्थित चांदसी मेडिकल स्टोर में बंगाली डॉक्टर अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था. यह क्लिनिक सिविल अस्पताल ब्यौहारी से महज 100 मीटर दूरी पर चल रहा था और लंबे समय से यहां बिना रोक-टोक के इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- चार्ज संभालते ही एक्शन में आए धार एसपी, अपराधियों के खिलाफ कर दिया ये बड़ा ऐलान

Topics mentioned in this article