
Maihar News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के क्षेत्र में धर्म छिपाकर युवती से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा होने पर युवती ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी सतना जिले के कुलगढ़ी का रहने वाला है. युवती ने आरोप लगाया है कि युवक धर्म छिपाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था.
थाने पहुंची युवती
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अक्सर अपने मामा के घर ग्राम श्यामनगर पटियन टोला जाया करती थी. इसी दौरान उसकी पहचान पास के ग्राम कुलगढ़ी निवासी सोनू खान से हुई, जिसने खुद को सोनू चौधरी बताकर दोस्ती बढ़ाई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पिछले दिनों 5 सितंबर को उसे शादी का झांसा देकर मैहर बुलाया और विष्णु सागर बस स्टैंड के पास सुनसान जगह पर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
ये भी पढ़ें :- सीएम मोहन 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 28वीं किस्त, देखिए झबुआ से Live:
जान से मारने की दी धमकी
इसके बाद, 8 सितंबर को आरोपी उसे बुर्का पहनाकर शादी के लिए कोर्ट ले जाने की कोशिश करने लगा. जब पीड़िता ने विरोध किया और उसके असली नाम व पहचान की सच्चाई जानी, तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपनी चाची को दी और फिर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
ये भी पढ़ें :- ऑटो चालक ने ढूंढकर यात्री को लौटाए सीट पर छूटे उसके मोबाइल फोन, दस्तावेज और 7200 कैश!