पन्ना में एक बार फिर चमकी किसान की किस्मत, जमीन से निकला 4.90 कैरेट का बहुमूल्य नगीना

Precious Stone in Panna: पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत फिर चमक गई है. यहां की धरती से एक बहुमूल्य नगीना निकला है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पन्ना में एक किसान को निजी खदान से हीरा मिला

Panna News in Hindi: कहते है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. पन्ना में फिर एक युवा किसान अभिलाष और उनके तीन साथियों की किस्मत रातोंरात बदल गई. उन्हें जरुआपुर की एक निजी खदान से एक शानदार 4 कैरेट 90 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला. उन्होंने यह कीमती हीरा शनिवार को जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. आगामी नीलामी में इसे रखा जाएगा.

निजी खेत में लगाई थी खदान

बता दें कि अभिलाष ने अपने साथियों, राजेश मजूमदार और दिलीप कुमार मिस्त्री के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर जरुआपुर निजी खेत में खदान लगाई थी और कड़ी मेहनत के बाद आज उन्हें सफलता मिली. इस सफलता से उत्साहित किसान अभिलाष ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल वे आगे भी खदान लगाने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में करेंगे.

ये भी पढ़ें :- कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री ने शायराना अंदाज में बयां किया दर्द-ए-दिल , बोले- तुमने कभी ...'

बारिश के कारण निकले इतने हीरे

अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माह रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से 1 अगस्त से शनिवार, 30 अगस्त तक कुल 6 नग हीरा कार्यालय में जमा किए गए हैं. इनका वजन 16 कैरेट 21 सेंट है. उन्होंने बताया कि इन सभी हीरों को आने वाले नीलामी में रखा जाएगा, जिसमें इन्हें खरीदने के लिए देश के कोने-कोने से हीरा व्यापारी आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- एमपी में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट, खोले गए ओंकारेश्वर डैम के गेट, अलर्ट पर जिला प्रशासन

Topics mentioned in this article