World Dry Toilet Day Celebration: क्या आपने कभी सुना है कि किसी सार्वजनिक शौचालय का जन्म दिवस मनाया गया हो? आगर मालवा जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जहां धूमधाम से लोगों ने सार्वजनिक शौचालय का जन्मदिन मनाया. इतना नहीं, सार्वजनिक शौचालयय को सेलिब्रेशन से पहले फूल-माला से खूब सजाया गया.
ये भी पढ़ें-दो दशकों तक जंगल में जिसने किया नरसंहार, ऐसे हुआ माओवादी हिंसा के अंतिम प्रतीक माड़वी हिड़मा का अंत
19 नवंबर पूरे विश्व मेंमनाया जाता है वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे
रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक 19 नवंबर पूरे विश्व में वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे मनाया जाता है. वर्ल्ड ड्राई टॉयलेट डे मनाने के पीछे का जो संदेश है वो आम लोगों को स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य, मानवाधिकार और गरिमा की रक्षा का है. शौचालय के बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले उसका शानदार रंग-रोगन किया गया और फूल-मालाओं से उसको सजाया गया था.
सेलिब्रेशन के दौरान लोगों से डिजिटली फीडबैक लिया गया
बताया जाता है कि विश्व शुष्क सार्वजनिक शौचालय दिवस के अवसर शौचालय में नित्यक्रम के अलावा महिलाओं के लिए खास सेनेटरी पैड़ की वेडिंग मशीन भी लगाया था. यही नहीं, इस्तेमाल किए गए पैड के डिस्पोजल की मशीन भी लगी हुई थी. मौके पर लोगों का फीडबैक डिजिटल माध्यम से लिया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!
जल प्रदूषण को कम करने का समाधान है शुष्क टॉयलेट
गौरतलब है विश्व शुष्क शौचालय जल-संरक्षण वाले क्षेत्रों में एक सुरक्षित और लचीली स्वच्छता सुविधा है जो मल-मूत्र के प्रबंधन और जल प्रदूषण को कम करने का समाधान प्रदान करता है. आधुनिक शुष्क शौचालय निजी और सार्वजनिक दोनों स्थानों पर उपयोग किए जाते हैं, और मानव अपशिष्ट को प्राकृतिक उर्वरक में बदलने की क्षमता रखते हैं.