MP : लिव-इन पार्टनर ने मारी युवती को गोली, लड़की बनाने लगी थी दूरी

MP Crime : पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.  जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक फोटो

MP News in Hindi : नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कल रात एक युवक ने एक युवती पर गोली चला दी. यह घटना सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के दूधिया बड़ मार्ग पर सोमवार रात हुई. एक युवक ने किसी अज्ञात कारण से युवती को गोली मारी. घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा लाया गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और युवती का बयान लिया.

जानिए क्या है मामला ?

युवती ने पुलिस को बताया कि नमन रैकवार नाम का युवक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है... उसने दूधिया बड़ के पास मुझे गोली मारी. सिवनी मालवा के एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि जानकारी मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए तुरंत तीन टीमें बनाई गई हैं. शुरूआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR

छानबीन में जुटी पुलिस

स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर शुभम महतो ने बताया कि 20 साल की इस युवती के पेट में गोली लगी है. उसकी हालत स्थिर है लेकिन पेट में गोली होने की संभावना है इसलिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश

Topics mentioned in this article