महिला की आत्महत्या के मामले पर हुआ खुलासा, अवैध संबंध से जुड़े तार, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Anuppur Woman Suicide: अनूपपुर जिले में पिछले दिनों एक महिला ने फंखे से लटकर फांसी लगा ली थी. उसकी आत्महत्या के पिछे का राज अब जाकर खुला है. असल में ये पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अवैध संबंध के मामले में महिला ने लगाई थी फांसी

Anuppur Crime News: अनूपपुर जिले के राजनगर में एक महिला ने अपने घर में दुपट्टे से पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पांच आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस (Anuppur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों पर मारपीट और अपमानित कर आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. महिला ने अपने घर में अपने ही दुपट्टे से पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी.

कमरे के दोनों दरवाजे अंदर से थे बंद

अनूपपुर जिले के राजनगर में रहने वाले रुकमणी प्रसाद मेहरा ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी पत्नी ने शाम करीब सात से आठ बजे के बीच अपने क्वाटर के गेस्ट रूम में दुपट्टे से पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी. इससे उसकी मौत हो गयी. इस रिपोर्ट पर रामनगर थाना में केस दर्ज कर जांच में लिया गया था

जांच में हुआ खुलासा

जांच में मृतिका के शरीर पर कई सारे सबूत मिले. उसके गले पर गहरा निशान पाया गया और दाएं गाल पर हल्का खरोच जैसा निशान था. मृतिका के प्राइवेट पार्ट के आस पास पिसी लाल मिर्च के भी निशान मिले. दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद महिला की मृत्यु का कारण फांसी बताया था. लेकिन इसके बाद भी इसको लेकर जांच जारी रही. पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी रामनरेश कुशवाहा ने उसकी दूध डेयरी में काम करने वाले रूकमणी प्रसाद महरा की पत्नी से विगत दो-तीन सालों से अवैध शारीरिक सम्बंध होना स्वीकार किया है.

अवैध संबंध का है पूरा मामला

पुलिस ने जांच में पाया कि मृतिका के साथ रामनरेश कुशवाहा के पिछले दो-तीन सालों से अवैध संबंध थे, जिसका पता रामनरेश कुशवाहा की पत्नी और भाई भाभी को चल गया था. 22 फरवरी की शाम करीब 06.30 बजे मनोहर कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा और ललिता कुशवाहा ने मृतिका के घर जाकर अवैध संबंधों का आरोप लगाकर मारपीट की थी. इसके बाद उन्होंने महिला के सिर के बाल काट दिए थे ताकि वो समाज में मुंह दिखाने लायक न रहे. 

Advertisement

सबने मिलकर किया था महिला को प्रताड़ित

कुशवाहा परिवार के लोगों ने महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में पिसी हुई लाल मिर्च डालकर बुरी तरह से प्रताड़ित किया. इस घटना के कुछ देर बाद ही महिला ने कमरे के दोनों दरवाजे अंदर से बंद किए और दुपट्टे से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें :- Harda Blast: पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए किया गया हरदा बंद, ये है धरने पर बैठे लोगों की मांग

Advertisement

घटना से जुड़े दो आरोपी फरार

पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में मनोहर कुशवाहा, श्रीमती सुनीता, सविता कुशवाहा, श्रीमती ललिता कुशवाहा और रामनरेश कुशवाहा शामिल है. मामले के मुख्य आरोपी रामनरेश कुशवाहा सहित सुनीता कुशवाहा और सविता कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :-पत्नी को थी शराब की लत, पति ने दी ऐसी दर्दनाक सजा, सुनकर आपके भी रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Advertisement

Topics mentioned in this article