विज्ञापन

Balaghat: आखिर कहां से आ रहे ये जंगली जानवर? वन्य प्राणियों के आगमन से रिहायशी इलाकों में दहशत

MP News in Hindi: बालाघाट जिले में वन्य प्राणियों की संख्या अधिक है, जिससे अक्सर ये प्राणी रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. हाल ही में पॉलिटेक्निक कॉलेज इलाके में एक चीतल देखा गया, जिसने लोगों को आकर्षित किया लेकिन कुत्तों के हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई.

Balaghat: आखिर कहां से आ रहे ये जंगली जानवर? वन्य प्राणियों के आगमन से रिहायशी इलाकों में दहशत

मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला वनों के लिए जाना जाता है. यहां पर करीब 53 प्रतिशत भूभाग पर वन हैं. ऐसे में यहां पर वन्य प्राणियों का होना भी स्वाभाविक है. बालाघाट के मिश्रित वनों में शीतल, सांभर, हिरण, बारासिंघा सहित कई शाकाहारी वन्य प्राणी भी है. इनके अलावा बाघ, तेंदुआ, और और कई तरह के वन्य प्राणी है. यह वन्य प्राणी वनों की शोभा तो बढ़ा रहे हैं, लेकिन चिंता वहां से शुरू होती है जब वह अपना घर छोड़ हमारे घरों की ओर आते हैं.

दरअसल, बालाघाट के पॉलिटेक्निक कॉलेज इलाके में एक हफ्ते में कई बार वन्य प्राणी देखे गए हैं. ऐसे में वन्य प्राणी शाकाहारी हो या मांसाहारी दोनों ही चिंता का विषय है. आम लोग इसे देख घबरा जाते हैं. वही, वन्य प्राणी भी मानव को देख आशाए हो जाते हैं.

बालाघाट के पॉलीटेक्निक चौराहे में दिखा शीतल 

बालाघाट के वार्ड नंबर 33 यानी पॉलिटेक्निक कॉलेज इलाके में हाल ही में एक चीतल दिखा. जिसे देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर आए. इस दौरान चीतल पर कुत्तों ने हमला कर दिया. वही शहर की आवारा गाय भी डर गई. इसके बाद चीतल के पीछे भाग रहा पशुओं का रेल महिला के ऊपर से गुजर गया. ऐसे में महिला के शरीर पर चोट आई.

वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन वन विभाग के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. कुछ समय इंतजार करने के बाद मौका मिलते ही शीतल जंगल की ओर भाग गया. इस घटना के बाद से मोहल्ले में डर का माहौल है.

लोगों में डर का माहौल 

महिला को चोट लगने के बाद से लोगों में डर का माहौल है. उनका कहना है की छोटे बच्चे सड़क पर खेलते रहते हैं ऐसे में वन्य प्राणी वहां आ जाए तो समस्या हो सकती है. वन विभाग को सतर्कता बद्तनी चाहिए जिससे वन्य प्राणी रिहायशी इलाकों में ना आ सके.

ये भी पढ़ें- पटवारी पर FIR मामले मे कांग्रेस आक्रमक, राज्यसभा सांसद बोले- 8 जुलाई को पूरे राज्य में करेंगे प्रदर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close