पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर की पति की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. सबसे चौंकाने वाली बात है कि मृतक की पत्नी और भांजे ने ही हत्या की साजिश रची थी. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के नजायज संबंध थे, उसी को लेकर भांजे ने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भांजे ने की मामा की हत्या

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां अपनी मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने मामा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के अंदर इस अंधे कत्ल की घटना का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने इस हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. सबसे चौंकाने वाली बात है कि मृतक की पत्नी और भांजे ने ही हत्या की साजिश रची थी. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के नजायज संबंध थे, उसी को लेकर भांजे ने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस घटना का खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें आरोपी दो नाबालिग हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें सतना की इस पंचायत में दो महीने से नहीं मिला राशन, खाली पत्तल लेकर हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट में डाली पंगत

Advertisement

तकिए से मुंह दबाकर किया मामा का कत्ल

पुलिस के अनुसार मृतक के घर में ही उसकी पत्नी और भांजे ने तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को ले जाकर नाले के किनारे फेंक दिया था, ताकि पुलिस को पूरा मामला एक्सीडेंट का लगे. जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम तैयार की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Topics mentioned in this article