Nasik Girl Naineshwari: महाराष्ट्र के नासिक जिले की 5 वर्षीय नन्ही नैनेश्वरी नर्मदापुरम जिले में चर्चा का विषय बन गई है. छोटी सी उम्र में पहाड़ उठाने से संकल्प को पूरा करने नर्मदा परिक्रमा के लिए अपने माता-पिता के साथ मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा के लिए निकली नन्हीं नैनेश्वरी सोमवार को जिले की सिवनी मालवा तहसील स्थित नर्मदा मंदिर पहुंच गई
पिछले साल मां-बाप के साथ नर्मदा यात्रा पर निकली थी नैनेश्वरी
नन्ही नैनेश्वरी बताती है कि पिछले साल उसके पिता नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे, जिसके बाद उसने त्रयम्बकेश्वर में भगवान भोलेनाथ से पिता की सलामती की मन्नत मांगी थी. पिता के सही सलामत नर्मदा परिक्रमा करके घर वापस आने पर नैनेश्वरी ने नर्मदा परिक्रमा करने का संकल्प लिया था, इसके बाद नैनेश्वरी नर्मदा परिक्रमा करने के लिए निकल पड़ी.
6 माह पहले नैनेश्वरी ने ओंकारेश्वर से शुरू की थी नर्मदा परिक्रमा
नैनेश्वरी की मां पूजा और पिता वालू दामू बताते हैं कि ओंकारेश्वर से उन्होंने परिक्रमा प्रारंभ की थी, जिसे पूरे 6 माह पूर्ण हो गए. उन्होंने बताया कि छोटी बच्ची के साथ परिक्रमा करने में बहुत मजा आ रहा है. नैनेश्वरी के पैरेंट्स ने बताया कि, हम थक जाते हैं, लेकिन बच्ची नहीं थकती है.
देखते बनती है नर्मदा परिक्रमा पर निकली नैनेश्वरी की इच्छाशक्ति
गौरतलब है रोजाना अनेकों लोग नर्मदा परिक्रमा के लिए नर्मदा पुरम से गुजरते हैं, लेकिन नन्ही नैनेश्वरी की श्रद्धा-भक्ति देखते ही बनती है. नर्मदापुरम से गुजर रही नैनेश्वरी की मां नर्मदा की भक्ति को देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. छोटी सी उम्र में कठिन साधना कर नैनेश्वरी अंतिम पड़ाव पर हैं.
ये भी पढ़ें-Shefali Jariwala: महाकाल के दरबार मे एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, भस्म आरती में हुईं शामिल