ये हैं RTO के पूर्व हवलदार सौरभ का सबसे बड़ा राजदार! जानिए कौन है चेतन उर्फ चंदन, जिसके कार में मिला 60 करोड़ का काला धन

Saurabh Sharma hideouts raid: मध्य प्रदेश के भोपाल में RTO के पूर्व हवलदार सौरभ शर्मा के यहां इनकम टैक्स और लोकायुक्त के छापे के दौरान जंगल में लावारिस मिली कार की चर्चा अब देशभर में हो रही है. इस बीच सौरभ शर्मा और उसका पार्टनर चेतन सिंह का तार ग्वालियर से भी जुड़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bhopal Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में RTO के पूर्व हवलदार सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स और लोकायुक्त पुलिस के छापे मारे. इस कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स को भोपाल के मेंडोरा के जंगल में लावारिस हालत इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली, जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है. दरअसल, कार से 55 किलो सोना मिला, जिसकी कीमत लगभग 45 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही कार से 15 करोड़ कैश भी मिले. जब इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कार की जांच की तो पता चला कि ये कार चेतन सिंह के नाम पर खरीदा गया है, जो सौरभ शर्मा का पार्टनर भी है. यह जानकारी लोकायुक्त की जांच में सामने आई है.

कौन हैं सौरभ शर्मा?

RTO के पूर्व हवलदार सौरभ शर्मा मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है. सौरभ का मकान ग्वालियर में विनयनगर में शब्दप्रताप आश्रम के नजदीक है. बीते कई सालों से सौरभ शर्मा ग्वालियर छोड़कर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने लगा है. हालांकि यहां के मकान की देखरेख के लिए नौकर है. बता दें कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे, लेकिन 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी मिल गई. महज 7 साल सेवा करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी. हालांकि वीआरएस लेने से पहले उसने कंस्ट्रक्शन लाइन पकड़ ली थी.

Advertisement

नौकरी छोड़ परिवहन विभाग में करता था काली कमाई

कहा जाता है कि वो नौकरी छोड़कर परिवहन विभाग में ही काली कमाई के बंटवारे का काम करने लगा. सूत्रों की माने तो सौरभ शर्मा का प्रदेश के कई रसूखदार व्यक्तियों से उसके करीबी संबंध थे. इस दौरान उसने काली कमाई की, जिसकी शिकायत भी अधिकारियों को मिल रही थी. 

Advertisement

क्या काले धन को छिपाने के लिए सौरभ ने लिया वीआरएस?

कहा जाता है कि शिकायतों से बचने और अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए सौरभ ने वीआरएस ले लिया था. इसके बाद उसने भोपाल के नामी बिल्डरों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में बड़े पैमाने पर निवेश करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला

कौन है सौरभ का राजदार चेतन सिंह गौर?

इसी मामले से जुड़ी दूसरी कार्रवाई ने पूरे देश मे तहलका मचा दिया. शुक्रवार की रात भोपाल के मेंडोरा के जंगल में लावारिस हालत इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली, जिसे इनकम टैक्स ने जब्त कर लिया. गाड़ी पर आरटीओ का लोगो लगा था और परिवहन विभाग लिखा था. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 55 किलो सोना और 15 करोड़ कैश मिले. जब पुलिस ने कार की जानकारी निकाली तो पता चला कि यह कार चेतन गौर नामक व्यक्ति की है. दरअसल, चेतन सिंह गौर भी ग्वालियर का रहने वाला है और सौरभ शर्मा का बचपन का दोस्त है. इसके अलावा वो जयपुरिया स्कूल की समिति में सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जहां सौरभ की मां उमा शर्मा भी इस स्कूल की समिति की प्रमुख पदाधिकारियों में से एक हैं.

ग्वालियर से जुड़ा चेतन सिंह का कनेक्शन

चेतन ग्वालियर के लक्कड़खाना इलाके में स्थित बड़ौदा कोठी का रहने वाला है. हालांकि चेतन लम्बे समय से भोपाल में ही रहता है, जहां इनका एक पेट्रोल पंप भी बताया गया है. हालांकि ग्वालियर मेंउनके पिता रहते हैं. घटना के बाद से घर पर कोई नहीं है.

ये भी पढ़े:  RTO हवलदार कैसे बना करोड़पति! छापे में खुले राज, करोड़ों कैश और 22 से ज्यादा प्रॉपर

यहां कार्यरत नौकरों ने बताया कि परिवार कही शादी में गया है. उनका यह भी कहना है कि चेतन तो यहां तभी आते है जब घर में या ग्वालियर में कही शादी फंक्शन हो. 

ऐसे में कार चेतन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड होने के बाद यह पक्का हो गया कि सौरभ शर्मा का करीबी चेतन ही यह कार लेकर माल को छिपाने के लिए ले जा रहा होगा.

ये भी पढ़े: MP के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमा

Topics mentioned in this article