कौन हैं आरिफ मसूद ? एमपी में वक्फ जमीनों के सर्वे पर उठाई 3 आपत्तियां, इन्हें लिखी चिट्ठी!

Letter against Waqf Land Survey: वक्फ जमीन के सर्वे के लिए फॉलो किए जा रहे नियमों का हवाला देते हुए कि कांग्रेस विधाायक ने कहा कि आने वाले समय में इसको लेकर विवाद पैदा हो सकता है. उन्होंने सर्वे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष डा. ओम बिरला को लिखे एक पत्र कुल तीन आपत्तियां दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhya Pradesh Waqf Land Survey

Waqf Land:  वक्फ की जमीन के सर्वे को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति दर्ज कराई है. बुधवार को वक्फ जमीन सर्वे को लेकर मुखर हुए कांग्रेस विधायक ने सर्वे रोकने के लिए जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक पत्र लिखा है, जिसमें तुरंत सर्वे रोकने की मांग की गई है.

एमपी गजब है, यहां ऐप पर हो रही है बच्चों की डिलीवरी, अनमोल App के कारनामें से हर कोई दंग

वक्फ जमीन के सर्वे के लिए फॉलो किए जा रहे नियमों का हवाला देते हुए कि कांग्रेस विधाायक ने कहा कि आने वाले समय में इसको लेकर विवाद पैदा हो सकता है. उन्होंने सर्वे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष डा. ओम बिरला को लिखे एक पत्र कुल तीन आपत्तियां दर्ज कराई है..

सर्व को लेकर आरिफ मसूद ने जताई 3 आपत्तियां

लोकसभा ओम बिड़ला को लिखे पत्र में विधायक आरिफ मसूद ने पहली आपत्ति में कहा है कि, राजस्व गजट 1983 से 1989 प्रकाशित होने के बाद मध्य प्रदेश में मिसल बंदोबस्त हुआ था जिस कारण सर्वे के दौरान राजस्व एंट्री मिलान में दिक्कत आना स्वाभाविक है.

सर्वे के दौरान आने वाले संकट की इशारा किया

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वक्फ जमीन सर्वे के दौरान आने वाले संकट की इशारा करते हुए कहा है कि जेपीसी द्वारा मांगी गई जानकारी में मध्य प्रदेश राज्य पत्र में दर्ज संपत्तियों में मुजाविरों के नाम दर्ज हैं, या उक्त भूमिया शासकीय नामों के दर्ज हैं या अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज है, यह स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

ग्वालियर का वह कुख्यात अफसर, जिसके नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जहां हुई पोस्टिंग वहां किया अपराध

बकौल आरिफ मसूद,  सच्चाई ये है कि वक्फ की जमीनों पर खसरों में "वक्फ बोर्ड अ-हस्तांतरणीय" लिखा जाना आवश्यक है. वक्फ बोर्ड अ-हस्तांतरणीय नाम के दुरूस्तीकरण करने का मामला हाईकोर्ट में लंबित है. इसलिए इस बिंदु के संबंध में कोई भी जानकारी देना न्यायोचित नहीं होगा.

सर्वे के नाम पर खानापूर्ति, नहीं हुआ भौतिक सत्यापन

विधायक आरिफ मोहम्मद ने कहा कि, वक्फ की जमीनों का सर्वे आसान नहीं है. उनके मुताबिक वक्फ कृषि भूमि दरगाहों से कब्रिस्तान के लिए लगी हुई हैं, उन पर लोग अवैध कब्जा करके कृषि कर रहे हैं और मुजाहिर द्वारा नोटरी करके जमीनों को अवैध रूप से विक्रय कर रहे हैं.

आरिफ मसूद ने मुस्लिम संस्थानों से की यह अपील

भोपाल (मध्य) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने वक्फ जमीनों के सर्वे को लेकर अपने जिले में कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाएं हैं. बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ने JPC निर्देश के बाद एमपी में वक्फ की संपत्ति के सर्वे के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी