Shri Mahakal Mandir Bhasma Aarti Darshan fraud: श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दर्शन को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. रविवार तड़के उस समय खुलासा हो गया, जब मंदिर प्रशासक भेष बदलकर मंदिर पहुंच गए. श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती दर्शन के नाम पर देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं से आए दिन वसूली की खबर सामने आती रहती है. इस मामले की कई दफा शिकायत भी की गई, पर आज तक दर्शन के फर्जीवाड़े में मामले पर अंकुश नहीं लग पाया.
इसलिए नहीं पहुंचे नकली पास धारी
मंदिर के नियमानुसार भस्म आरती के पास इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करने पर मोबाइल पर भेजे जाते हैं. वीवीआईपी और प्रोटोकॉल से भी तय संख्या में अनुमति होती है. वहीं, कुछ पंडे पुजारी और दलाल कई फर्जी लोगों के नाम से पास बनवा लेते है और जिनके पास नहीं बन पाते, उन्हें हजारों रुपये में बेंचते हैं. वेरिफिकेशन नहीं करने के कारण पास खरीदने वाले भी भस्म आरती में पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Viral News: पुलिस वाहन पर युवकों ने दिखाया भौकाल, बोनट पर केक काटकर काटा बवाल, वीडियो वायरल
अटेंडरों पर भी रोक
मंदिर समिति के प्रशासक धाकड़ ने भस्म आरती के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों व अन्य तरह से प्रोटोकॉल अटेंडर के रूप में श्रद्धालुओं को लाकर नंदीहाल और अन्य स्थानों पर बैठने वाले अटेंडर का प्रवेश बंद कर दिया. इसके बाद भस्म आरती के लिए केवल मंदिर में अनुमति वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश देने व्यवस्था से अटेंडर के रूप में आने वाले करीब 60 लोगों की संख्या कम हो गई. मंदिर प्रशासक धाकड़ दूसरों की अनुमति पर अन्य लोगों का प्रवेश कि शिकायत और अटेंडर व्यवस्था चेक करने गए, तो चारों गेट पर इसकी सूचना पहुंच गई. सख्ती से चेकिंग के कारण 300 श्रद्धालु कम हो गए.
ये भी पढ़ें- बुधनी में रमाकांत का साथ देंगे शिवराज के बेटे! भार्गव को टिकट मिलने पर क्या बोले कार्तिकेय चौहान? जाने यहां