MP News: 'होम स्टे' बन रहा रोजगार का नया जरिया, एमपी के गांवों और लोगों की बदल रही है किस्मत

Homestay News: एक होम स्टे के मालिक हेमराज गौर बताते हैं कि उन्हें यह अंदाजा ही नहीं था कि इस तरह का प्रयोग उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है. यही कारण रहा कि उन्होंने बहुत ज्यादा विचार किए बिना अपने घर के बाहरी हिस्से की खाली जमीन पर यह होम स्टे बनवाया. हर माह 10 से 15 दिन यह होम स्टे बुक रहता है. वहीं, आने वाले नए-नए लोगों से संपर्क भी बढ़ता है.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Homestay Business: ग्रामीण इलाकों में खेती-किसानी, पशुपालन और कुटीर उद्योग ही रोजगार और आय का जरिया हुआ करते हैं. मगर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई ग्रामीण इलाकों (Village Area) के लोगों ने रोजगार (Employment) का नया रास्ता तैयार किया है और वह है 'होम स्टे' (Homestay ).

राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिले सीहोर में एक ग्राम पंचायत है खारी. राजधानी से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर यह पंचायत मुख्य मार्ग से कुछ किलोमीटर अंदर की ओर स्थित है. इस गांव में रोजगार का नया मॉडल तैयार हो रहा है. यहां के लोगों ने अपने आवास के ही आसपास के खाली पड़े स्थान पर ग्रामीण परिवेश को समेटे हुए होम स्टे बनाया है. यह सुविधाओं के मामले में किसी होटल से कम नहीं है. मगर ग्रामीण परिवेश का अंदर से लेकर बाहर तक एहसास कराते हैं.

Advertisement

घरों के खाली पड़े स्थान पर विकसित किए जा रहे हैं 'होम स्टे'

इस नये नवेले व्यवसाय से इस गांव के कई परिवारों की जिंदगी बदल चुकी है. युवा कमलेश गौर बताते हैं कि उन्हें पर्यटन विकास निगम की होम स्टे योजना का पता चला. इसमें सरकारी मदद भी मिलती है और आखिरकार वे इस दिशा में बढ़ चले. गांव के 20 लोगों ने तय किया कि वह अपने-अपने घरों के खाली पड़े स्थान पर होम स्टे बनाएंगे. अब तक नौ लोग इस योजना को मूर्त रूप देने में सफल हुए हैं. इससे एक तरफ जहां उन्हें रोजगार मिला है, वहीं दूसरी ओर उनके परिवार की व्यस्तताएं भी बढ़ गई हैं. जो पर्यटक आते हैं, तो वे यहां विश्राम करते हैं और आसपास के इलाकों का भ्रमण करने के बाद ग्रामीण परिवेश का भोजन करना भी पसंद करते हैं. इस स्थिति में होम स्टे उनकी आय का एक बड़ा जरिया बन गया है.

Advertisement

होम स्टे के ये भी हैं फायदे

एक होम स्टे के मालिक हेमराज गौर बताते हैं कि उन्हें यह अंदाजा ही नहीं था कि इस तरह का प्रयोग उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है. यही कारण रहा कि उन्होंने बहुत ज्यादा विचार किए बिना अपने घर के बाहरी हिस्से की खाली जमीन पर यह होम स्टे बनवाया. हर माह 10 से 15 दिन यह होम स्टे बुक रहता है. वहीं, आने वाले नए-नए लोगों से संपर्क भी बढ़ता है.

Advertisement

ये लोग बनते हैं मेहमान

एक अन्य होम स्टे के मालिक मुकेश गौर का कहना है कि वे एक तरफ अपनी खेती किसानी करते रहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले पर्यटकों के जरिए भी उनकी आय हो जाती है. यहां विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के अलावा कई कंपनियों और संस्थाओं के अधिकारी भी आते हैं. वे यहां पूरे ग्रामीण जनजीवन का मजा तो लेते ही हैं. साथ में आसपास के पर्यटन स्थल भी घूम आते हैं.

ये भी पढ़ें- MP बोर्ड का परिणाम ! स्कूलों का नतीजा धड़ाम, देश भर में 65 लाख स्टूडेंट फेल

होम स्टे बनाने वालों ने तय किया है कि वे अपनी वार्षिक आय में से एक हिस्सा गांव के विकास में भी लगाएंगे और इसके साथ उनकी कोशिश यह भी है कि जिन 20 लोगों ने होम स्टे बनाने का तय किया था, वे सभी बनकर तैयार हो जाएं. जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा, गांव में पर्यटक आएंगे तो गांव के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी और जो आमदनी होगी, इसका एक हिस्सा गांव की सड़क सुधारने में, नाली सुधारने में और अन्य कामों में लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-  SC-ST Quota पर पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव ने कांग्रेस का रुख किया साफ, बोले- क्रीमी लेयर पर ये है हमारा स्टैंड