
Madhya Pradesh Rain Report: मध्य प्रदेश में हल्की से लेकर तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जहां एक तरफ इंदौर की कई कॉलोनियों में जलभराव देखने को मिल रहा है, तो वहीं उज्जैन की शिप्रा नदी खतरे निशान तक पहुंच गई है. मौसम विभाग इसको लेकर लगातार अपडेट जारी कर रही है. शुक्रवार के लिए जारी किए गए अलर्ट में बताया गया कि कई जिलों में आज अति भारी बारिश और भारी बारिश होने की संभावना है.
एमपी के इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की मानें, तो रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच पानी गिरने के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा, नीमच, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, राजगढ़, गुना, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 24 घंटे में यहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश का अनुमान हैं.
ये भी पढ़ें :- कार्टून मूर्ति, एआई फोटो और फूहड़ गाने का विरोध, रायपुर के इस गणेश पंडाल पर लगा प्रतिबंध
इस वजह से हो रही इतनी बारिश
अंदेशा जताई गई है कि एमपी में अगले दो दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश में कुल चार स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. इसी कारण से इतनी बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें :- अफसरों पर जमकर भड़के CM विष्णु देव साय, लुत्ती बांध के टूटने पर मीटिंग बुलाई और ली क्लास