WEATHER TODAY: मध्य प्रदेश में ठंड ने पकड़ा जोर, तापमान में तेजी से गिरावट के बढ़े आसार

MP Weather News: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब दिन छोटा और रात बड़ी होने लगी है. इसी वजह से धीरे-धीरे तापमान में कमी आने लगी है. यही वजह है कि धूप में चुभन महसूस नहीं हो रही है. शाम ढलने के बाद ही हवा में ठंडक महसूस होने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh Weather: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी तापमान भले ही हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा हो, लेकिन सूबे के मौसमी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के मौसम में मंगलवार यानी 31 अक्टूबर से बड़े बदलाव की संभावना (Weather Alert MP Today) है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, अक्टूबर का महीना जैसे-जैसे खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

एमपी के कई जिलों में रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक  हवाओं का रुख उत्तर दिशा की ओर होने से प्रदेश में ठंड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. नौगांव सहित कई जिलों में  सोमवार को तापमान 13 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया.

10 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है रात का तापमान

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अक्टूबर के अंत में प्रदेश में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  प्रदेश में कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. वातावरण में नमी काफी कम रहने से आसमान भी साफ है. वहीं, हवाओं का रुख भी पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है. उत्तरी हवाएं लगातार चल रही हैं. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Advertisement

धीरे-धीरे गिरेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब दिन छोटा और रात बड़ी होने लगी है. इसी वजह से धीरे-धीरे तापमान में कमी आने लगी है. यही वजह है कि धूप में चुभन महसूस नहीं हो रही है. शाम ढलने के बाद ही हवा में ठंडक महसूस होने लगी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ‘लाडली बहना' योजना को लेकर फर्जी वीडियो फैलाने पर शिकायत दर्ज, कमलनाथ से जुड़ा है मामला
 

Advertisement

पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34.6 डिग्री सेल्सियस गुना में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 13.4 डिग्री सेल्सियस उमरिया और नौगांव में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल में तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 33.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, धार में 33.7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 34.0 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा में 30.1 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 29.8 डिग्री सेल्सियस, और नर्मदापुरम में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंः MP Elections: अमित शाह ने थामी चुनावों की कमान, चंबल अंचल की 34 सीटों पर किया मंथन