Satna Patna Dam Leak: सतना जिले के मझगवां क्षेत्र में आने वाले पटना बांध से पानी का रिसाव बढ़ गया है. कई महीनों से लगातार हो रहे पानी के हल्के रिसाव की जानकारी ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग को बार-बार दी थी, लेकिन विभागीय अमले ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. मंगलवार को अचानक बांध की दीवार में बड़ा गड्डा हो गया, जिससे तेजी से पानी निकलने लगा. स्थिति बिगड़ती देख आसपास के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी व बोरी के सहारे पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया. ग्रामीणों के प्रयासों से किसी तरह बांध का बड़ा हिस्सा टूटने से बच गया, लेकिन पानी का रिसाव अब भी जारी है.
टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओ श्रद्धा त्रिपाठी और मझगवां पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी जानकारी ली. जल संसाधन विभाग के ईई आरके वर्मा ने बताया कि 'बांध में लीकेज की सूचना मिलते ही पूरी टीम मौके पर पहुंच गई है, रिसाव को पूरी तरह बंद करने का प्रयास किया जा रहा है.
खेतों में भर रहा बांध का पानी
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से पटना बांध के तल पर लगातार पानी का रिसाव देखा जा रहा था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण समय पर मरम्मत नहीं की गई. अगर, हम लोग समय रहते सक्रिय न होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. बांध से लगभग एक मीटर तक पानी खाली हो चुका है, जो आसपास के खेतों में भर गया है. फिलहाल, प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीम बांध की निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती
ये भी पढ़ें: दिवाली की रात AQI 400 पार, सुबह भोपाल में घुटा दम, 10 बजे तक भी नहीं सुधरे हालात, कैसी है आपके शहर की हवा?
ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने हथियार डाले, लोगों ने फोड़े बम, जलाए दीए, लाल आतंक से प्रभावित रहे इलाकों में मनी भयमुक्त दिवाली
ये भी पढ़ें: चलती कार की छत पर फोड़े पटाखे, खिड़की पर लेटकर बनाया स्काई शॉट का वीडियो