विज्ञापन

शिवराज जी! आपके संसदीय क्षेत्र के इन इलाकों में भी जल संकट, नल-जल योजना हुई हवा-हवाई

Water Crisis : मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. तेज धूप और तपिश कुछ ऐसा ही अहसास होता है विदिशा वासियों को.लेकिन जल संकट जिले वासियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है.  करियाखेड़ा और टीलाखेड़ी इलाकों में लोगों की नजरें टैंकरो पर टिकी रहती हैं..

शिवराज जी! आपके संसदीय क्षेत्र के इन इलाकों में भी जल संकट, नल-जल योजना हुई हवा-हवाई

Water Crisis In MP : पानी की असली कीमत तब समझ आती है, जब प्यास लगती है. और जरूरत पर पानी न मिले.. तब हर एक बूंद हर एक व्यक्ति के लिए काफी मायने रखती है. मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी का मौसम है. लोग तेज धूप में सब तप रहे हैं. जंगल, जमीन और जीव भी इससे प्रभावित हैं. वहीं, इंसानों के सामने भी 'जल संकट' खड़ा हो गया है. विदिशा के करियाखेड़ा और टीलाखेड़ी इलाकों में आज भी लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका के टैंकरों पर निर्भर हैं. पानी की लगी लंबी लाइन सरकारी दावों और वादों की पोल खोल रही है. खास बात ये है कि यह क्षेत्र केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

Latest and Breaking News on NDTV

"हर घर नल, हर नल में जल",  'जल जीवन मिशन' और 'जल अभिषेक मिशन' जैसी कई योजनाएं कारगर साबित नहीं हो रही हैं. ये योजनाएं कागजों में तो हैं, लेकिन इनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. शायद इसी लिए यहां  पानी की एक बूंद के लिए भी जंग जारी है. 

लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि 'जल संकट' के लिए सिर्फ सरकारें बस जिम्मेदार नहीं हैं. समाज भी जिम्मेदार है. जल, जंगल और जमीन के लिए सबका संवेदनशील होना आवश्यक है.

विदिशा की सूखी उम्मीदें

विदिशा के करियाखेड़ा और टीलाखेड़ी इलाकों में आज भी लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका के टैंकरों पर निर्भर हैं. पानी के टैंकर का लोग घंटो इंतजार करते हैं. गर्मी में जब तापमान 40 डिग्री के पार होता है, तब लोग अपने खाली केन और बाल्टियां लेकर सड़कों पर खड़े होते हैं. जैसे ही टैंकर इलाके में पहुंचता है, एक भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है.
बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग-सभी दौड़ पड़ते हैं.कुछ को दो केन पानी नसीब हो जाता है, तो कुछ खाली हाथ लौटते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एक रहवासी महिला ने बताया कि तीन दिन में एक बार पानी आता है, वो भी मुश्किल से दो कैन भरने की इजाजत मिलती है.
पूरे परिवार का गुजारा कैसे हो? बच्चे स्कूल छोड़कर पानी भरने के लिए लाइन में लगने को मजबूर हैं. जहां एक तरफ देश शिक्षा के अधिकार की बात करता है, वहीं विदिशा में मासूम बच्चे खाली बाल्टी लिए टैंकर का इंतजार करते दिखते हैं.

टपकते टैंकर, बहता पानी

जिन टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, उनकी हालत भी खस्ता है.जर्जर टैंकरों से रास्ते भर पानी टपकते-टपकते खत्म हो जाता है.नतीजा इलाकों में पानी की जरूरत वैसे की वैसे बनी रहती है.

नगर पालिका की दलील 

Latest and Breaking News on NDTV

विदिशा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) दुर्गेश ठाकुर ने पानी संकट को लेकर सफाई दी. कहा, "हम रोजाना 80 फेरे लगा रहे हैं टैंकरों के. कोशिश है कि हर जरूरतमंद इलाके तक पानी पहुंचे."

ये भी पढ़ें- इस मामले में मोहन सरकार के समर्थन में खड़े हो गए मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष, जानिए क्या है पूरा मामला?

कागजों में पूरा, ज़मीन पर अधूरा

सरकारी रिकॉर्ड में भले ही नल जल योजनाएं सफल दिख रही हों. लेकिन विदिशा के करियाखेड़ा और टीलाखेड़ी जैसे इलाकों में आज भी प्यास का संघर्ष हर दिन की सच्चाई है.

ये भी पढ़ें- 'बीयर बम' से जवानों को उड़ाना चाहते थे नक्सली ! बीजापुर में DRG जवानों ने साजिश को ऐसे किया नाकाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close