विज्ञापन

Khargone में उल्टी दस्त का प्रकोप, काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे मरीज, विभाग में मचा हड़कंप

MP News: खरगोन के सनावद के वार्ड नंबर 3, 4 और 5 नंबर वार्ड में एक विशेष समुदाय के लोग रहते हैं. वहीं इन क्षेत्रों में बिना फिल्टर किए हुए पेयजल का सप्लाई होता है. क्षेत्र के पाइप लाइन भी कई जगहों पर लीकेज है. जिसके कारण गंदा पानी पाइप लाइन से मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है.

Khargone में उल्टी दस्त का प्रकोप, काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे मरीज, विभाग में मचा हड़कंप

MP News in Hindi: खरगोन के सनावद में उल्टी दस्त का मामला सामने आया है. नगर के वार्ड नंबर तीन, चार और वार्ड नंबर पांच में रहनेवाले लोग उल्टी दस्त के शिकार हो रहे हैं. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. इस बीच काफी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे हैं. दरअसल, रविवार की रात 10:00 बजे 10 से अधिक मरीज सिविल अस्पताल पहुंचे. इन मरीजों में से अधिकांश की शरीर में पानी की कमी थी और ये सभी उल्टी दस्त के शिकार थे. 

दूषित पेयजल पीने से उल्टी दस्त के शिकार हुए लोग

वहीं सिविल अस्पताल डॉक्टर ने बताया कि ये मरीज उल्टी दस्त के शिकार हैं औऱ इन मरीजों के शरीर में पानी की कमी है. डॉक्टर ने बताया कि पेयजल की खराबी के चलते ये मरीज उल्टी दस्त के शिकार हुए हैं

नगर के वार्ड नंबर 3, 4 और 5 नंबर वार्ड में एक विशेष समुदाय के लोग ही रहते हैं. वहीं इन क्षेत्रों में पेयजल बिना फिल्टर किए हुए सप्लाई होता है. क्षेत्र के पाइप लाइन भी कई जगहों पर लीकेज है. जिसके कारण गंदा पानी पाइप लाइन से मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है.

भारी संख्या में उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज अस्पताल में हैं भर्ती

उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज यूसुफ ने बताया कि सुबह से ही उल्टी दस्त हो रहे हैं. 6-7 उल्टी हुई है और 20 से 25 दस्त हो गए हैं, जिससे मेरी स्थिति चिंताजनक हो गई. अस्पताल में पहुंचने के बाद पानी चढ़ाया गया, तब थोड़ा आराम मिला है. पीड़ित मरीज हूमेरा ने बताया कि आज दोपहर से मैं उल्टी दस्त के शिकार हो गया. पेट में दर्द और खिंचाव हो रहा था. 

पाटीदार ने बताया कि डिहाइड्रेशन के मरीज सुबह से शाम तक लगभग 9 आए हैं, जिसमें दो को रेफर किया गया है. 4 मरीज अभी भी भर्ती है. निजी अस्पताल में भी मरीज भर्ती हो रहे हैं हमने क्षेत्र में ओआरएस के पाउच और जिंक टेबलेट का वितरण किया है. क्लोरीन की गोली पानी में मिलाने के लिए बोला है और लोगों से पीने को उबालकर पीने की समझाइश दी है. 

ये भी पढ़े: ये है भारत के सबसे सुंदर गांव, विदेशी भी हैं इसके दीवाने... जन्नत जैसा होता है एहसास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close