Crocodile Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में बरसात के दिनों में मगरमच्छ (Crocodile) दिखना कोई नई बात नहीं है. इस बार भी शिवपुरी के अलग-अलग जगहों पर मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर की गणेश कॉलोनी से सामने आया, जब रात के समय मगरमच्छ बाकायदा सड़क पर घूमता हुआ नजर आया. लोगों ने इसकी जानकारी विभाग को दी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तो रेस्क्यू टीम को देखकर यह मगरमच्छ नाली में जाकर छुप गया. विभाग को इसका रेस्क्यू करने में तीन घंटे का समय लग गया. पास खड़े लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वन विभाग ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू
रात 12 बजे स्थानीय लोगों को आया नजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि गणेश कॉलोनी वार्ड नंबर 12 में यह मगरमच्छ सड़क पर घूम कर किसी शिकार की तलाश में नजर आया. जैसे ही लोगों की नजर इस पर पड़ी, तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे का यह मामला है, जब यह मगरमच्छ सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा था. बारिश के दिनों में मगरमच्छ पानी की बहती दिशा के उलट रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ता है. यही वजह है कि वह शहरों तक पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें :- पति से कहा- मथुरा से मेकअप का सामान ले आना ! बाद में पत्नी, बेटी और बेटे का कुएं में मिला शव
शिवपुरी की इस झील में हैं मगरमच्छ ही मगरमच्छ
शिवपुरी शहर में दिखाई देने वाला यह पहला मगरमच्छ नहीं है. इस साल कई बार मगरमच्छ अलग-अलग तरीके से सामने आ चुके हैं. शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों तक भी मगरमच्छ अपनी पहुंच बना चुके हैं और खेतों तक पहुंचकर किसानों को परेशान करते हैं. शिवपुरी में मौजूद चांदपाड़ा झील में सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ है, जो बारिश के दिनों में शहर की तरफ बढ़ने लगते हैं.
ये भी पढ़ें :- Sagar News: कीचड़ भरे रास्ते से कैसे बनेगा भविष्य? आए दिन फिसलकर गिर रहे छात्र और ग्रामीण, प्रशासन मौन