PMGSY के तहत बनने वाली सड़क की ग्रामीणों ने की शिकायत, गुणवत्ताहीन कार्य होने का लगाया आरोप

Poor Contruction of Roads: बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के ग्राम मेंदराना से कांसुल, खड़की होकर घरड़गांव तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के साथ ही उमरी नदी के पास बनने वाली रिटर्निंग वॉल भी गुणवत्ताहीन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Work: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) के एक गांव में चल रहे सड़क निर्माण (Road Construction) में भ्रष्टाचार (Corruption) का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के एसडीएम को किए जाने के बाद अधिकारी ने सड़क के काम का मुआयना किया. सड़क के गुणवत्ता की जांच कर रहे अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंपेंगे. फिलहाल अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य की जांच, तकनीकी स्तर पर करने की बात कही है.

सड़क और रिटर्निंग वॉल दोनों गुणवत्ताहीन

यह पूरा मामला बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील का है. जहां ग्राम मेंदराना से कांसुल, खड़की होकर घरड़गांव तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी बताया कि इस सड़क के साथ ही उमरी नदी के पास बनने वाली रिटर्निंग वॉल गुणवत्ताहीन है. PMGSY के तहत बनने वाली इस सड़क की शिकायत मिलते ही पानसेमल एसडीएम रमेश सिसोदिया ने नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया को सड़क के कार्य के निरीक्षण के लिए भेजा.

Advertisement

रिटर्निंग वॉल बेहद कमजोर

बता दें कि इस सड़क के साथ ही सड़क के किनारे पर बन रही रिटर्निंग वॉल की गुणवत्ता को लेकर भी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के किनारे बन रही रिटर्निंग वॉल बेहद कमजोर है. इसमें मिट्टी का भराव होने की वजह से यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से गन्ने से भरे ट्रक और ट्रैक्टर निकलते हैं, जिसके कारण रोड के किनारे बनी वॉल धंस सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क अच्छी और गुणवत्तायुक्त बने ताकि हम इसका लाभ लंबे समय तक ले सकें.

Advertisement

ये भी पढ़ें - Harda factory Blast: हरदा विस्फोट में मरने वालों की संख्या हुई 12,  जिले में सभी 12 पटाखा फ़ैक्ट्रियों को किया गया सील

Advertisement

ये भी पढ़ें - Indore News: अगर आप सिगरेट पीने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, बाजार में बेची जा रही है ऐसी सिगरेट