कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए ग्रामीण ने नंगे पैर रहकर मांगी मन्नत, अब गांव के विकास की है उम्मीद

बड़वानी के सेंधवा में एक युवक ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए चप्पल पहनना छोड़ दिया. जय सिंह नाम के युवक ने मन्नत मांगी थी कि कांग्रेस प्रत्याशी मोंटू सोलंकी की जीत के बाद ही वह चप्पल पहनेगा. जय सिंह को चप्पल छोड़े हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जय सिंह को चप्पल छोड़े हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है.

Villager prayed barefoot for the victory of Congress candidate: मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजे (Election Result 2023) आए एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी भी चुनावी शर्तों और मन्नतों का दौर जारी है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले के सेंधवा (Sendhwa Assembly Seat) से आया है. जहां जय सिंह नाम के युवक ने कांग्रेस प्रत्याशी मोंटू सोलंकी (Congress Candidate Montu Solanki) की जीत के लिए मन्नत मांगी थी.

दरअसल, सेंधवा क्षेत्र के आमलिया पानी गांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. क्षेत्र में आजादी के बाद से जितने भी विधायक बने, किसी ने भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया. जिसके बाद जय सिंह को उम्मीद थी कि इस बार के कांग्रेस प्रत्याशी मोंटू सोलंकी चुनाव जीतने के बाद गांव के लिए अच्छा काम करेंगे और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.

Advertisement

मन्नत के लिए नंगे पैर रहने का किया फैसला

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए युवक ने चुनाव के समय चप्पल पहनना छोड़ दिया. जय सिंह ने मन्नत मांगी थी कि कांग्रेस प्रत्याशी मोंटू सोलंकी की जीत के बाद ही वह चप्पल पहनेगा. जय सिंह को चप्पल छोड़े हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है. अब युवक चाहता है कि नवनिर्वाचित विधायक मोंटू सोलंकी जिस दिन बिजासन मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे, उसी दिन से वह चप्पल पहनेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें - Barwani: शरारती तत्वों ने की बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़, अनुयायियों ने थाने में किया धरना-प्रदर्शन

Advertisement

युवक को कांग्रेस विधायक से है उम्मीद

जय सिंह ने बताया कि आमलिया पानी के ग्रामीण आजादी के बाद से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. किसी व्यक्ति के बीमार होने पर मरीज को झोली में डालकर तीन किमी दूर एबी रोड तक ले जाना पड़ता है. आजादी के बाद से अभी तक जितने विधायक बने वो हमारे गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सके हैं. उन्हें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित विधायक सोलंकी उनकी तकलीफ और दर्द को समझकर गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें - MP Weather Today: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव, तेजी से बढ़ेगा सर्दी का सितम! आज भी छाया कोहरा